शारदा रिपोर्टर मेरठ। फांसी के फंदे पर लटके युवक विशाल की जान बचाने वाले पीआरवी पुलिसकर्मियों को एसएसपी डा विपिन ताडा ने पीठ थप-थापते हुए सम्मानित किया। सम्मानित करने के दौरान एसएसपी डा विपिन ताडा ने कहा कि, कांस्टेबल सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम ने युवक की जान बचाकर जो साहसिक कार्य किया है, वो बेहद प्रशंसनीय है।
उन्होंने कहा कि, पुलिस का काम जनता की सेवा और सुरक्षा करना है और सभी पुलिसकर्मियों को अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ निभानी चाहिए।
बता दें कि, किसी बात से गुस्साए गंगानगर थाना इलाके के रक्षापुरम में रहने वाले युवक विशाल ने फांसी लगा ली थी। इस बात की सूचना मिलते ही मात्र तीन मिनट में पीआरवी-112 पर तैनात कॉन्स्टेबल सिद्धांत तोमर और होमगार्ड हरिओम ने कमरे की दीवार तोड़कर विशाल को फांसी के फंदे से उतारा।
एक सिपाही ने विशाल को सीपीआर दिया, तो युवक की सांसें लौट आईं। फिर उसको तुरंत पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद उसकी जान बच पाई। अब विशाल खतरे से बाहर बताया जा रहा है।


