शारदा रिपोर्टर मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया, जब स्वाट टीम और कंकरखेड़ा पुलिस ने रोहटा रोड स्थित जवाहर नगर की मद्रासी कॉलोनी में गांजा तस्कर की निशानदेही पर सर्च अभियान चलाया।
स्थानीय निवासी बबलू, श्यामबीर, पिंटू राणा, नरेश, अमित, राजू, पप्पू और निशार का कहना है कि मद्रासी कॉलोनी में वर्षों से खुलेआम नशे का धंधा फल-फूल रहा है। आरोप है कि यह कारोबार स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से धड़ल्ले से चल रहा है, जिससे स्कूल के बच्चे और युवा नशे की चपेट में आ रहे हैं। लोगों के अनुसार पूरा मेरठ जिले में सबसे अधिक नशे का कारोबार इसी कॉलोनी में होता है।
सूचना के आधार पर स्वाट टीम ने पहले दिल्ली के शालीमार कॉलोनी निवासी दो गांजा तस्करों सोनू और किशन को सुभारती कॉलेज के पास से हिरासत में लिया था। इसके बाद पुलिस दल ने कॉलोनी में करीब 40 से 50 घरों की तलाशी ली। सर्च के दौरान पुलिस ने एक-एक मकान में जाकर चेकिंग की तथा निवासियों के पहचान पत्र भी देखें।
मौके पर उपस्थित अधिकारियों में सीओ दौराला चंद्रप्रकाश अग्रवाल, थाना प्रभारी विनय कुमार, स्वाट टीम और अन्य पुलिस टीमें शामिल थीं। सीओ प्रकाश चंद अग्रवाल ने बताया कि स्वाट टीम ने दो तस्करों को पकड़ा था उन्हीं की निशानदेही पर यह चैकिंग अभियान चलाया गया था। क्षेत्रीय नागरिकों ने मांग की है कि मद्रासी कॉलोनी में चल रहे इस अवैध नशे के बड़े खेल में शामिल है उनकी जांच करा कर कार्रवाई करनी चाहिए।
डीआईंजी कलानिधि नैथानी का कहना है कि दोषी पुलिसकर्मियों की गोपनीय जांच कराई जाएगी साथ ही, तस्करों व पुलिस की मिलीभगत का खुलासा कर सभी दोषियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।