Tuesday, August 5, 2025
HomeCRIME NEWSकैशियर के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

कैशियर के साथ लूट की घटना का पुलिस ने किया खुलासा

सोमवार को मेरठ पुलिस ने बीते दिनों कैशियर के साथ हुई लाखों की लूट की घटना का खुुलासा कर 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

मेरठ– सोमवार(7 अक्टूबर) को पुलिस ने एक बिजलीघर के कैशियर के साथ लूट की घटना का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने घटना में संलिप्त 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इसी के साथ अभियुक्तों के पास से पुलिस ने लूट किए 4,55,300 रूपए में से 4,42000 रूपए की नकदी प्राप्त की है।

बता दें कि घटना टीपी नगर क्षेत्र की है। आरोपी पंकज पिछले 7-8 साल से बिजलीघर में संविदाकर्मी के रूप में कार्यरत हैं। दूसरा आरोपी सतेन्द्र अपनी बुआ के यहां मलियाना में रह रहा था। इन दोनों ने ही लूट की योजना बनायी। दोनों ने घटना में गांव के ही 3 अन्य लोगों को सम्मिलित कर लिया। लूट को अंजाम देने के लिए पांचो आरोपी शौपरिक्स मॉल पर इकटठा हुए। औऱ वहां उन्होंने घटना कारित करने की योजना बनायी। आरोपी पंकज ने कैशियर के बिजलीघर से निकलने की सूचना दी थी। वहीं कार्तिक कैशियर की रैकी कर रहा था। इसके बाद बाइक पर सवार अन्य तीनों आरोपी गौरव, सतेन्द्र और गौरव ने रास्ते में कैशियर को रोककर उसका बैग लूटकर वहां से फरार हो गये।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना में शामिल पांचो आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। वहीं गौरव नाम का आरोपी पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल हो गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के दौरान चारों आरोपियों के पास से 4 लाख 42 हजार रूपए की नकदी के साथ घटना में इस्तेमाल 4 मोबाइल फोन, 3 तमंचे, 3  कारतूस 315 व 2 खोखा कारतूस व एक पल्सर बाइक बरामद की है। वहीं पांचो आरोपियों को गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा जा रहा है।

ये भी पढ़ें–  दिनदहाड़े कैशियर से चार लाख 30 हजार की लूट, हरकत में आयी पुलिस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments