spot_imgspot_imgspot_img
Thursday, November 13, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutजुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

जुमे की नमाज को लेकर चप्पे-चप्पे पर रहा पुलिस का पहरा

- यति नरसिंहानंद महाराज के बयान के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। आज (11 अक्टूबर) को जूमे की नमाज को लेकर भी पुलिस प्रशासन की कड़ी सख्ती दिखाई दी। ड्रोन से भी निगरानी की जा रही है।

-

शारदा रिपोर्टर, मेरठ– यति नरसिंहानंद महाराज द्वारा दिए गए बयान के बाद मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है। इसी बात को देखते हुए शुक्रवार को मेरठ में जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट दिखाई दिया। शुक्रवार की नमाज को देखते हुए सुबह से ही शहर और देहात की सभी मस्जिदों में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों ने हर गतिविधियों पर नजर बनाए रखी, जबकि, आला अधिकारी पल पल की जानकारी लेते रहे।

बता दें कि हाल ही में एक सभी के दौरान यदि नरसिंहानंद महाराज ने मोहम्मद के पुतले जलाने का बयान दिया था। जिसके बाद से ही मुस्लिम समाज के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं और यदि नरसिंहानंद महाराज पर कार्रवाई की मांग करते हुए उन्हें सख्त सजा देने की सरकार से मांग भी कह रहे हैं। एआईएमआईएम के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुदीन ओवैसी ने भी इस मामले में सरकार से यति नरसिंहानंद महाराज पर देश में ऐसी बयानबाजी करके नफरत फैलाने वाले महराज पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।

जबकि, मुस्लिम संगठनों ने भी मेरठ में एसएसपी विपिन ताडा और डीएम दीपक मीणा के कार्यालय पर प्रदर्शन कर यति नरसिंहानंद महाराज के बयान को गलत ठहराते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं, मुस्लिम समाज के लोगों में यति नरसिंहानंद महाराज के खिलाफ लगातार हो रहे प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासनिक किसी भी तरह की कोई कोताही नहीं बरतना चाहते हैं। इसी बात को देखते हुए शुक्रवार सुबह शहर से लेकर देहात की सभी मस्जिदों में पुलिस बल तैनात किया गया। ताकि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वाले और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जा सके।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts