Home CRIME NEWS MEERUT NEWS: अवैध पेट्रोल-डीजल के गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा...

MEERUT NEWS: अवैध पेट्रोल-डीजल के गोदाम पर पुलिस की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध पेट्रोल डीजल बरामद

0

मेरठ– ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित अंजुम पैलेस के निकट सिटी गार्डन कॉलोनी मैं अवैध पेट्रोल डीजल के गोदाम पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए गोदाम से भारी संख्या में अवैध पेट्रोल डीजल बरामद किया है। सूचना के बाद आपूर्ति विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध डीजल व पेट्रोल के सैंपल लेने के बाद जांच शुरू कर दी है।

एसपी सिटी को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई थी कि ब्रह्मपुरी क्षेत्र में अवैध रूप से पेट्रोल- डीजल का भंडारण होता है। इस सूचना के साथ एक वीडियो भी एसपी सिटी को इस भंडारण की भेजी गई थी। जिस पर एसपी सिटी ने थाना पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए। जिसके बाद पुलिस लिसाड़ी रोड के रहने वाले हाजी मिन्नी और आबाद के सिटी गार्डन स्थित अवैध डीजल पेट्रोल के गोदाम पर छापेमारी की। यहां से पुलिस ने भारी संख्या में अवैध पेट्रोल और डीजल बरामद कर लिया।

सूचना के बाद आपूर्ति विभाग की टीम मौके पर पहुंची और अवैध डीजल पेट्रोल के सैंपल लेने के बाद जांच के लिए भेज दिए। पुलिस के अनुसार आरोपी आबादी के बीचो-बीच काफी समय से मौत का गोदाम चला रहा था। पुलिस ने गोदाम के मालिक की तलाश शुरू कर दी है।

कहीं मिलावट या चोरी का तो खेल नहीं

जिस तरह आबादी के बीच भारी मात्रा में पेट्रोल-डीजल मिला है। उससे साफ है कि या तो यहां पर मिलावट का खेल चल रहा था, या फिर यह तेल चोरी का है। क्योंकि इस तरह के भंडारण के पीछे का खेल सिर्फ इन दो बातों को ही बयां करता है।

परतापुर क्षेत्र में भी हैं अवैध गोदाम

सूत्रों की मानें तो परतापुर क्षेत्र के पूठ्ठा गांव में सबसे ज्यादा अवैध तेल के गोदाम हैं। क्योंकि आॅयल कंपनियों के डिपो से लगे इस गांव के रहने वाले कई लोग टैंकरों पर चालक हैं और टैंकर से तेल चोरी का खेल पुराना है। लेकिन अधिकारियों के निर्देश पर ही परतापुर कभी-कभी कार्रवाई करती है। सूत्रों की मानें तो यह धंधा यहां पर राजनीतिक संरक्षण और पुलिस की सांठगांठ से फलफूल रहा है।

आबादी में था गोदाम, हो सकता था बड़ा हादसा

जिस जगह पर भारी मात्रा में अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल का भंडारण किया हुआ था, वह सघन आबादी वाला क्षेत्र है। ऐसे में यहां यदि कभी भी कोई हादसा होता, तो वह बहुत ही बड़ा हो सकता था।

हादसों के बाद भी सचेत नहीं पुलिस

अवैध रूप से पेट्रोल-डीजल के भंडारण में शहर में कई बड़े हादसे हो चुकी हैं। ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ही मेजर ध्यानचंद नगर में एक मकान में भीषण आग लग गई थी। लेकिन इस मामले में भी पुलिस आज तक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी। पिछले दिनों अवैध डीजल पेट्रोल के गोदाम में आग लगने से लोहिया नगर थाना क्षेत्र में बड़ा हादसा हो चुका है। लेकिन पुलिस के सूत्र और कार्रवाई पूरी तरह से सुस्त हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here