Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutमारपीट में घायलों का ही कर दिया पुलिस ने चालान, एसएसपी से...

मारपीट में घायलों का ही कर दिया पुलिस ने चालान, एसएसपी से की शिकायत


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। कसबा किठौर निवासी महिला ने किठौर थाना पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एसएसपी से की शिकायत में महिला ने बताया कि उनके पड़ोसी ने अपने परिवार के लोगों के साथ उसके पति, भांजे और भतीजे को मारपीट कर घायल कर दिया। लेकिन पुलिस ने इन घायलों का मेडिकल कराने और रिपोर्ट दर्ज करने के बजाए, उन्हें ही जेल भेज दिया।

 

खबर फटाफट : 1 April 2024 News Bulletin | Video || sharda express

 

अमरीन पत्नी जब्बार ने बताया कि आसिफ उसके पति के सगे चाचा का लड़का है। उसके पति जब्बार ने अपने मकान बनाने के लिए कुछ ईटे मंगायी थी, जो कि आसिफ द्वारा संचालित स्कूल के एक कोने पर लगा दी गयी थी। जिस समय ईंटे लगायी गयी, आसिफ उस समय वहीं पर मौजूद था। लेकिन उस वक्त उसने कोई विरोध नही किया। इसके कुछ देर बाद ही आसिफ ने जब्बार को घर के बाहर बुलाया और र्इंटों को तुंरत हटाने को कहा। आसिफ ने यह भी धमकी दी कि यदि अभी नहीं हटाई तो सारी र्इंट स्कूल में डाल लेगा। जब जब्बार ने शाम तक का समय देने को कहा तो आसिफ ने मात्र दस मिनट का समय देने की कहते हुए चला गया।

इसके बाद आसिफ ने अपने परिवार के आरिफ, माजिद, अपने बड़े भाई आरिफ, बिलाल, जीशान, दानिश, अजीमा सिगार व बेटे कैफ व उसके दोस्त हैदर, बशर, शहजाद आदि को बुला लिया। इन सभी ने र्इंट े उठाकर स्कूल में डालनी शुरू कर दी। जब जब्बार ने विरोध किया तो इन लोगों ने मारपीट कर दी।

बीच बचाव को आए बेटा साकिब, वह स्वयं, चचेरी ननद औरी उसका पुत्र रिजवान भी आ गये। हम सबको भी इन लोगों ने पकड़ लिया और मारपीट कर घायल कर दिया। और स्कूल के अन्दर ले गये। इस मारपीट में भांजा सुहैल गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमरीन ने बताया कि हमने पुलिस को सूचना दी, जिस पर इंस्पेक्टर किठौर ने सभी घायलों को थाना आने को कहा। इसके बाद पुलिस ने उनकी रिपोर्ट लिखने और मेडिकल कराने के बजाए उसके पति सहित उसके परिवार के सभी घायलों को थाने पर बैठा लिया और उनके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर भांजे रिजवान, पति जब्बार को न्यायालय में पेश कर दिया। जबकि उसके बेटे सुहैल, ननद रिजवाना और उसे काफी चोटे हंै। अमरीन ने एसएसपाी को मारपीट का पूरा वीडियो भी साक्ष्य के रूप में दिखाया।

एसएसपी ने पूरे मामले में सीओ किठौर से जांच कर रिपोर्ट देने की बात कही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments