Home Meerut अवैध कामों का विरोध करने पर हत्या का प्रयास, पीड़िता पहुंची एसएसपी...

अवैध कामों का विरोध करने पर हत्या का प्रयास, पीड़िता पहुंची एसएसपी ऑफिस, मांगा न्याय

0

शारदा रिपोर्टर

मेरठ। थाना लोहियानगर क्षेत्र के फतेहउल्लापुर निवासी एक महिला ने एसएसपी को दिए शिकायती पत्र में कहा कि उसका पति अवैध काम करता है। जब उसने विरोध किया तो उसने अपने परिवार वालों के साथ उसे जान से मारने का प्रयास किया।

 

खबर फटाफट : 1 April 2024 News Bulletin | Video || sharda express

 

इमराना पत्नी कमालूद्दीन पुत्री खुर्शीद ने बताया कि शादी 17 वर्ष पूर्व हुई थी। उसका पति कमालूद्दीन शादी के बाद कुछ वर्ष तक तो ठीक ठाक रहा, लेकिन कुछ दिन बाद कमालुद्दीन उल्टे सीधे लोगो के साथ रहने लगा और उल्टे सीधे कार्य करने लगा। उसके इन कार्यों का जब उसने विरोध शुरू किया तो पति ने उसके व बच्चो के साथ आये दिन गाली गलौच मारपीट शुरू कर दी और पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा।

रविवार शाम कमालुद्दीन व उसका भाई जलालुद्दीन नाजिम उर्फ गुड्डू मोबिन व बिकिस ने उसे जान से मारने की नियत से गला दुप्पटे से घोंटने लगे। किसी तरह वह उनसे बच पाई। महिला ने आरोप लगाया कि उसका पति बदमाश किस्म का व्यक्ति है, मेरठ तथा बाहर के जिलो में उस पर कई मुकदमें दर्ज हैं। एसएसपी ने इस मामले में कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here