मेरठ। मेडिकल थाने में तैनात होमगार्ड पर इलाकें के लोगों ने दबंगई दिखाकर उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। कई बार उसके खिलाफ थाने पर तहरीर दी जा चुकी है लेकिन उसके खिलाफ पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
मिली जानतारी के अनुसार जागृति विहार निवासी महिलाएं और युवक एसएसपी कार्यालय पर पहुंचे और होमगार्ड पर दबंगई दिखाने का आरोप लगाया। उन्होंने सीओ कार्यालय पर भी शिकायत करने की बात कहते हुए होमगार्ड की इंटेलीजेंस से गोपनीय जांच कराने की भी मांग की। लोगों ने आरोप लगाया कि होमगार्ड हरेंद्र सिंह 17 साल से ज्यादा समय मेडिकल थाने की गाड़ी चला रहा है। वह लोगों को बेमतलब डांट फटकार करता है और फर्जी मुकदमे में जेल भेजने की धमकी भी देता है। लोगों ने बताया कि कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने इस मामले में इंटेलीजेंस से गोपनीय जांच कराने की भी मांग रखी ताकि कोई झूठे मुकदमे में जेल न जा सके।
लोगों ने यह भी आरोप लगाया कि होमगार्ड अपने को भाजपा नेताओं और पुलिस अधिकारियों का खास बताकर कुछ नहीं बिगाड़ पाने की धमकी भी देता है। पुलिस आफिस पर तैनात अधिकारियों ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया।