शारदा रिपोर्टर मेरठ। मेडिकल थाना क्षेत्र में दर्ज दुष्कर्म के एक गंभीर मामले में आरोपी की गिरफ्तारी न होने पर पीड़िता के परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से निष्पक्ष जांच और कार्रवाई की मांग की है। पीड़िता के पिता ने एसएसपी को प्रार्थना-पत्र देकर कहा कि आरोपी खुलेआम धमकियां दे रहे हैं, जिससे परिवार असुरक्षित महसूस कर रहा है।
पीड़िता के पिता के अनुसार 25 अक्टूबर को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। 26 नवंबर को युवती का बयान भी दर्ज किया जा चुका है, इसके बावजूद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं की गई है।
परिजनों का कहना है कि आरोपी पक्ष लगातार परिवार पर समझौते का दबाव बना रहा है। पीड़िता के पिता का आरोप है कि आरोपी घर के बाहर दुकान पर बैठकर अश्लील टिप्पणियां करते हैं और कहते हैं हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकते, पुलिस अफसर हमारे जानकार हैं। परिवार ने यह भी बताया कि आरोपी लगातार जातिगत टिप्पणियां और सामाजिक बदनामी की धमकी दे रहे हैं।
पीड़िता के पिता ने चेताया कि यदि समय रहते सख्त कार्रवाई नहीं हुई तो आरोपी उनके परिवार पर हमला कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि न्याय की उम्मीद में वह अधिकारियों के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन अभी तक समाधान नहीं मिला है। एसएसपी ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है जाचं के बाद अब आगे की कार्रवाई कराई जायेगी।