- पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में लगी गोली, दूसरा साथी भी गिरफ्तार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। नौचंदी ग्राउंड में चेकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ हो गई, मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। जबकि पुलिस ने उसके साथी बदमाश को भगाने के दौरान गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, बदमाशों ने सोमवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल लूट लिया था, तभी से मेडिकल और नौचंदी थाना पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही थी।
नौचंदी पुलिस की चेकिंग के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम ने बाइक को रोकने का प्रयास किया। लेकिन, बाइक सवार बदमाशो ने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पुलिस की जवाबी फायरिंग में लिसाड़ी गेट के समर गार्डन स्थित पुदीने वाले खेत का रहने वाला सरताज पुत्र अब्दुल गफ्फार पैर में गोली लगने से घायल हो गया। इसी दौरान लिसाड़ीगेट के लक्खीपुरा का रहने वाला सरताज का साथी वसीम पुत्र दीन मौहम्मद भागने का प्रयास करने लगा जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने घायल बदमाश सरताज को इलाज के लिए भेज दिया है। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों ने सोमवार को मेडिकल थाना क्षेत्र में एक महिला का मोबाइल लूटा था तभी से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी पुलिस ने बदमाशों के पास से लूटा गया मोबाइल तमंचा और बाइक बरामद की है। पुलिस के अनुसार, दोनों बदमाशों पर दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं । पुलिस उनका और आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।