Home उत्तर प्रदेश Meerut स्क्रैप कारोबारी के यहां चोरी में पुलिस खाली हाथ

स्क्रैप कारोबारी के यहां चोरी में पुलिस खाली हाथ

0
  • सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दे रहे है तीन संदिग्ध, अभी तक पुलिस नहीं कर पाई पहचान

शारदा रिपोर्टर मेरठ। लालकुर्ती थाना क्षेत्र के बेगमबाग स्थित शिवकुंज कालोनी स्थित स्क्रैप कारोबारी के ऑफिस का जंगला काटकर चोर 20 लाख रुपये की नकदी व अन्य सामान चोरी करके ले गए। इस मामले में पुलिस के हाथ चौबीस घंटे बाद भी खाली है। जिसको लेकर व्यापारियों में पुलिस की कार्यशैली के खिलाफ रोष है। व्यापारियों का कहना है कि आए दिन व्यापारियों के साथ आपराधिक घटनाएं हो रही है। लेकिन पुलिस हर मामले में लीपापोती करती दिखाई देती है।

दरअसल, शिवकुंज कॉलोनी निवासी दिनेश अरोरा कृष्णा मेटल के नाम से कारोबार करते हैं। उनका पीतल व तांबा समेत महंगी धातुओं के स्क्रैप की खरीद-फरोख्त का काम है। दिनेश अरोरा ने शिवकुंज कालोनी में नीचे ऑफिस व गोदाम और ऊपर घर बनाया हुआ है। शनिवार शाम को उनके यहां से ट्रक में माल लादकर भेजा गया था। इसकी एवज में 20 लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऑफिस के कैश काउंटर में रखी हुई थी।

शनिवार रात गोदाम का जंगला तोड़कर अज्ञात चोर गोदाम के अंदर घुसे और लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया। वहीं, इस मामले में पुलिस का कहना है कि जल्द ही पुलिस सभी चोरों को गिरफ्तार कर लेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here