Home न्यूज़ पुलिस पर एनकाउंटर की आशंका का आरोप, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

पुलिस पर एनकाउंटर की आशंका का आरोप, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

0
पुलिस पर एनकाउंटर की आशंका का आरोप, एसएसपी से सुरक्षा की मांग

मेरठ- भावनपुर थाना क्षेत्र के कुलीमानपुर गांव से एसएसपी ऑफिस पहुंचे कश्यप समाज के एक परिवार ने घर के सदस्य के एनकाउंटर की आशंका जताते हुए सुरक्षा की मांग की है। परिवार का आरोप है कि पुलिस जाट बिरादरी के लोगों के साथ मिलकर रवि का एनकाउंटर कर सकती है।

गांव में कश्यप और जाट बिरादरी के बीच पुराना विवाद चल हैं। 2019 में जाट बिरादरी के लोगों ने कश्यप समाज के धीर सिंह की हत्या कर दी थी, जिसके बाद पांच आरोपी जाट समाज के लोग जेल गए थे। हाल ही में जेल से छूटकर आए रिंकू नाम के जाट युवक की एक सितंबर को हत्या हो गई, जिसके आरोप में कश्यप समाज के सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है।

इनमें से चार आरोपी मृतक धीर सिंह के परिवार से हैं। धीर सिंह की पत्नी डॉली ने एसएसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई कि पुलिस उनके देवर रवि को रिमांड पर ला रही है, और ठाकुर समाज के प्रभाव में आकर उसका एनकाउंटर करने की साजिश रच रही है।

 

डॉली का कहना है कि पुलिस जाट समाज के साथ मिली हुई है, और इस मामले में निष्पक्ष जांच नहीं कर रही है। परिवार की शिकायत पर पुलिस अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि इस मामले में निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी और किसी भी प्रकार के अनावश्यक कदम नहीं उठाए जाएंगे। परिवार को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए पुलिस ने उचित जांच का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here