दरभंगा– प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (13 नवंबर) दरभंगा AIIMS का शिलान्यास किया है। इसके साथ ही उन्होंने बिहार को कई परियोजनाओं की सौगात सौंपी। इस दौरान पीएम मोदी के साथ सीएम नीतीश भी मौजूद रहे। मंच पर गृहराज्य मंत्री नित्यानंद राय, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, शाम्भवी चौधरी, मुजफ्फरपुर के सासंद और मंत्री डॉ राजभूषण चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल, रामनाथ ठाकुर, गोपाल जी ठाकुर, डॉ धर्मशीला गुप्ता, विधायक संजय सरावगी, जदयू विधायक विनय चौधरी मौजूद रहे। पहले सीएम नीतीश कुमार ने लोगों को संबोधित किया, जिसमें उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से पीएम मोदी का अभिनंदन किया। फिर पीएम मोदी ने दरभंगा को प्रदेश का दूसरा AIIMS सौगात के रूप में दिया। पीएम मोदी ने आज दरभंगा एम्स के साथ कुल 12 हजार करोड़ से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास किया है।
पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत मैथिली भाषा में मिथिलांचल वासियों को नमन करते हुए किया। उन्होंने झारखंड में हो रहे चुनावों के लिए लोगों से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि मैं मिथिला की बेटी स्वर कोकिला स्व. शारदा सिन्हा को नमन करता हूं। मैथिली और भोजपुरी संगीत में उनका योगदान अतुलनीय है। छठ महापर्व पर उनके गीत देश दुनिया में बजते हैं। हम विकसित भारत की तरफ तेजी से कदम बढ़ा हैं। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि हम इसके साक्षी बन रहे हैं और देश के विकास में अपना योगदान दे रहे हैं।
इसके अलावा पीएम मोदी आज नवनिर्मित तीन रेलवे स्टेशन समेत 389 करोड़ की लागत से बने दरभंगा रेलवे बाईपास लाइन का लोकार्पण भी करेंगे। पीएम मोदी शोभन बाईपास से ही तीनों रेलवे स्टेशनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम आज जिन तीन रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे उसमें काकरघाटी रेलवे स्टेशन, दिल्ली मोड़ के समीप दरभंगा बाईपास हॉल्ट और शीसो रेलवे स्टेशन शामिल हैं। इसके अलावा पीएम अररिया-बहादुरगंज और बहादुरगंज-गलगलिया नव निर्मित सड़क का भी शिलान्यास करेंगे। इस सड़क का निर्माण दो चरणों में होगा। इसके निर्माण की कुल लागत 766 करोड़ रुपए होगी।
पीएम मोदी के दौरे को लेकर शहर के ट्रैफिक और पार्किंग प्लान में बदलाव किए गए हैं। इसके तहत 12 नवंबर की रात 12 बजे से 13 नवंबर को दोपहर 3 बजे तक शोभन मोड़ से बाईपास होते हुए शहर में बड़ी और कॉमर्शियल गाड़ियों की इंट्री पूरी तरह बैन रहेगी। 13 नवंबर को सुबह 6 बजे से दिन के 3 बजे तक दो पहिया और चार पहिया वाहन दिल्ली मोड़ से होकर शहर में प्रवेश करेंगे। सभा स्थल तक आने वाले वाहनों को शोभन मोड़ से बाइपास होते हुए सभा स्थल तक जाने की अनुमती दी जाएगी।