– बीसलपुर से बरेली जा रही थी बस, चालक फरार, लापरवाह व्यवस्था पर उठे सवाल।
पीलीभीत। चुर्रा सकतपुर कस्बे में शनिवार सुबह करीब 7 बजे एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। बीसलपुर से बरेली जा रही यात्री बस तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर चुर्रा चौकी के पास पलट गई और सीधे सड़क किनारे बने तालाब में जा गिरी।हादसा इतना भीषण था कि बस का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। दुर्घटना में चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमें अनोखलाल पुत्र लखन (गांव बेनी) के पैर में गंभीर चोट आई। विकास शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा (दुबे मोहल्ला, चीनी मिल के पास) भी बुरी तरह घायल हुए। राजू पुत्र गिरधारी और मान्य पुत्र मुकेश (निवासी रिछोला सबल) को भी चोटें आईं। हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है।
घटना की जानकारी मिलते ही चुर्रा चौकी इंचार्ज अंकित यादव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे।उन्होंने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया और घायलों को बीसलपुर सरकारी अस्पताल भेजवाया।हादसे के चलते कुछ समय तक मार्ग पर यातायात बाधित रहा, जिसे पुलिस ने नियंत्रित कर पुन: चालू कराया।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यह इलाका हादसों के लिए कुख्यात है। पहले भी कई सड़क दुर्घटनाएं इसी जगह पर हो चुकी हैं।प्रशासन से कई बार अनुरोध के बावजूद मोड़ पर न तो स्पीड ब्रेकर लगाया गया, न संकेतक।इस हादसे ने एक बार फिर परिवहन विभाग और प्रशासन की लापरवाहियों को उजागर कर दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर बस चालक की तलाश शुरू कर दी है।घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है और लोग रोडवेज की लचर व्यवस्था और चालकों की लापरवाही पर सवाल उठा रहे हैं।प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं आया है।