Home Meerut व्यापारियों के लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाए जाएं

व्यापारियों के लंबित प्रकरण शीघ्र निपटाए जाएं

0
  • जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुई व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक

शारदा रिपोर्टर मेरठ। विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी दीपक मीणा की अध्यक्षता में व्यापार बंधु की मासिक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों द्वारा पूर्व में उठाए गए प्रकरणों पर की गई कार्रवाई के संबंध में अवगत होते हुए व लंबित प्रकरणों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी द्वारा संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि व्यापारियों से संबंधित लंबित प्रकरण का प्राथमिकता पर संज्ञान लेते हुए प्रभावी कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित किया जाए।

बैठक में बुढाना गेट के निकट स्थित जिमखाना मैदान के निकट नाला पुनर्निर्माण व साफ कराने, गढ रोड हापुड अड्डे से नौचंदी चौराहे तक सडक के दोनो ओर पौधारोपण करवाने तथा खैर नगर दवा बाजार की सडक बनवाने संबंधी मांग रखी गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

शास्त्रीनगर सेन्ट्रल मार्किट में सुमित नर्सिंग होम के सामने एक रोड सीधी गुरूद्वारा रोड पर जाकर मिलती है इस सडक के चौडीकरण हेतु अनुरोध किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त सडक के चौडीकरण हेतु प्रस्ताव बना लिया गया है।

व्यापारियो द्वारा मवाना में शुगर मिल की काली छाई से होने वाली समस्या से अवगत कराने पर जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अधिकारी को मौके का मुआयना कर समस्या का निस्तारण कराने के निर्देश दिये गये। राजकीय इंटर कालेज की दीवार पर सडक की ओर अवैध अतिक्रमण को हटाकर गाडियो के लिए पार्किग का निर्माण कराने हेतु अनुरोध किया गया जिस पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here