क्वालिटी चेक में पैरासिटामोल फेल, पेंटोसिड समेत अन्य 51 दवाएं भी…CDSCO की रिपोर्ट ने किया चौंकाने वाला खुलासा….
सेंट्रल ड्रग्स स्टेन्डर्ड कन्ट्रोल ऑर्गनाइजेशन (CDSCO) की रिपोर्ट ने पैरासिटामोल को लेकर बड़ा खुलासा किया है। क्वालिटी चेक परीक्षण में पैरासीटामोल समेत 53 दवाईयों को फेल पाया गया है। इसमें पैंटोसिड भी शामिल है।