नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के लिए अब वापसी की सारी उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है। आखिरी बार ईशांत टीम इंडिया के लिए साल 2021 में खेलने मैदान पर उतरे थे। हालांकि, इस दौरान ईशांत शर्मा इंडियन प्रीमियर लीग और घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए जरूर दिखे, लेकिन अब उनको लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिससे यह माना जा रहा है कि उनका करियर अब अंधकार में है।
दरअसल दिल्ली क्रिकेट टीम ने आगामी रणजी ट्रॉफी सीजन के लिए 84 खिलाड़ियों की एक संभावित लिस्ट जारी की है। इन खिलाड़ियों में से ही एक टीम तैयार की जाएगी। हैरानी की बात है यह है कि दिल्ली के इस संभावित खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली का भी नाम है। विराट कोहली आखिरी बार 2012 में दिल्ली की तरफ से घरेलू क्रिकेट में खेलने मैदान पर उतरे थे। इसके अलावा नवदीप सैनी, ऋषभ पंत, यश ढुल, आयुष बडोनी और अनुज रावत जैसे खिलाड़ियों का भी नाम है, लेकिन ईशांत को इन खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं रखा गया है।
रणजी ट्रॉफी के संभावित खिलाड़ियों में भी ईशांत का नाम नहीं होने से उनका भविष्य अब अधर में है। क्योंकि बीसीसीआई की तरफ से यह साफ निर्देश दिया गया है कि नेशनल टीम में अब वहीं खिलाड़ी खेलने के योग्य होंगे जो घरेलू क्रिकेट में हिस्सा लेंगे। गौतम गंभीर ने भी घरेल क्रिकेट में खिलाड़ियों को खेलने के लिए कहा है। शायद उसी का असर है कि विराट कोहली जैसे खिलाड़ी जो कि पिछले 12 साल से घरेलू क्रिकेट में हिस्सा नहीं लिया वह अब दिल्ली के लिए एक बार फिर से मैदान पर उतरेंगे।
वहीं दूसरी तरफ ईशांत शर्मा का रणजी ट्रॉफी में नाम नहीं होने का मतलब है कि टीम इंडिया में अब उनके नाम की चर्चा खत्म हो गई है। ऐसे में अब ईशांत शर्मा शायद फिर कभी टीम इंडिया की जर्सी पहनकर मैदान पर दिखाई दें।