Monday, April 21, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutरिटायर्ड फौजी की मौत से परिजनों में हाहाकार, पोस्टमार्टम हाउस में कर...

रिटायर्ड फौजी की मौत से परिजनों में हाहाकार, पोस्टमार्टम हाउस में कर रह इंतजार

  • मोमबत्ती से बिस्तर में लगी आग,
  • मकान में सो रहे रिटायर्ड फौजी की मौत।

शारदा न्यूज, मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला खटीकपुरा में आग से जलने से मरे रिटायर्ड फौजी की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल था। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों के आंसू देख वहां मौजूद लोगों की आंखे भी गमगीन हो गई।

कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के रोहटा रोड स्थित मोहल्ला खटीकपुरा कॉलोनी में एक रिटायर्ड फौजी विजय कुमार पुत्र रामलाल 60 वर्षीय एक मकान में किराए पर रहता था। आसपास के लोगों ने पुलिस को बताया कि पिछले कई सालों से उक्त फौजी यहां रह रहा था और रविवार की सुबह से ही शराब पी रहा था। घर में लाइट न होने की वजह से मोमबत्ती जलाकर काम चला रहा था। बताया गया है कि मोमबत्ती से ही बिस्तर में आग लग गई। आग इतनी जबरदस्त थी कि विजय कुमार की जान बच नहीं पाई। राहगीरों के शोर मचाने पर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा हुए आग बुझाने का प्रयास किया। आग से मकान में रखा समान भी जल गया। रिटायर्ड फौजी विजय कुमार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी में बामुश्किल आग पर काबू पाया। पुलिस ने शव को मोर्चरी पहुंचाया।

थाना प्रभारी ने बताया कि रिटायर्ड फौजी विजय कुमार पुत्र रामलाल मकान के पिछले हिस्से में किराए पर काफी वर्षों से परिवार से अलग अकेला रह रहा था। बिजली न होने की वजह से अक्सर मोमबत्ती से काम चलता था। मोमबत्ती के कारण बिस्तर में आग लगने से फौजी की मौत हो गई।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

ताजा खबर

Recent Comments