शारदा रिपोर्टर मेरठ। सरधना थाना स्थित ग्राम मूवी में अंबेडकर भवन तोड़कर दुकानें बनाने के विरोध में दर्जनों ग्रामीण मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने एक ज्ञापन डीएम कार्यालय पर सौंपते हुए समस्या के समाधान की मांग की।
ज्ञापन सौंप रहे ग्रामीणों ने बताया कि प्रार्थीगण ग्राम मवी मीरा तहसील सरधना जिला मेरठ के रहने वाले हैं तथा सब अनुसूचित जाति के व्यक्ति है। उनके गाँव में रिलाइंस के टॉवर के पास तत्कालीन विधायक चन्द्रवीर सिंह की विधायक निधि से ग्राम सभा की खत्तों की जमीन को समतल कराकर उस पर अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण किया गया था। इस अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र में गरीब व्यक्ति अपनी बेटी की शादी की व्यवस्था भी करते है।
इस अम्बेडकर भवन का निर्माण करीब 18 वर्ष पूर्व किया गया है। जब इस भवन का निर्माण किया गया था, तब उस समय रहीसा बेगम पत्नि मौ० उमर ग्राम प्रधान थी और उन्होंने ही इस अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र का निर्माण ग्राम प्रधान की सभा में प्रस्ताव पास करके कराया गया था।
आरोप है कि, अब वर्तमान में ग्राम प्रधान किरणपाल और ग्राम सचिव अमित कुमार अम्बेडकर सामुदायिक केन्द्र को खुर्द बुर्द करके ग्राम सत्ता की जमीन पर कब्जा करना चाहते है। प्रधान के इस कृत्य के विरोध में ग्राम पंचायत सभा के सदस्यगण भी हैं। न्यायहित में ग्राम प्रधान को उक्त जमीन पर कब्जे से रोका जाना अति आवश्यक है।
वहीं ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान और ग्राम सचिव पर आरोप लगाया कि वो लोग निर्माण कार्य में भारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। गांव में पूर्व में बने नाली, खंडजों और पुलिया आदि का नवनिर्माण दिखाकर उसका पैसा खा रहे हैं। ग्रामीणों ने अंबेडकर भवन में दुकानों का निर्माण रोकने के साथ ही प्रधान और सचिव द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार की जांच कराकर कार्रवाई की जाए।