शारदा रिपोर्टर मेरठ। सपेरा समाज के लोग मंगलवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचे और लापता युवती को बरामद कराने की मांग की।
परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के गांव आसिफाबाद समसपुर के रहने वाले सपेरा समाज के सैकड़ो लोग एसएसपी आॅफिस पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके समाज के प्रकाश नाथ की बेटी अमरपुर निवासी सोनू के पास मजदूरी का काम करती थी। चार दिन पहले आरोपी सोनू ने उनकी बेटी निशा का अपहरण कर लिया।
उनका आरोप था कि अपहरण के दौरान आरोपी उनके घर में रखे सोने चांदी के जेवरात और दो लाख की नकदी भी ले गया था। उन्होंने मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी, लेकिन शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मामला संज्ञान में आने पर एसएसपी ने उन्हें जल्द कार्यवाही का आश्वासन दिया है।