– खरखौदा पुलिस ने 57 लाख रुपए के गांजे के साथ गैंग के एक सदस्य को पकड़ा।
– आरोपी उड़ीसा से बागपत लेकर जा रहा था गांजा।
शारदा रिपोर्टर
मेरठ। खरखौदा थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ट्रैक्टर ट्राली में 57 लाख रुपए का गांजा लेकर जा रहे एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी से गांजा सहित ट्रैक्टर ट्राली बरामद कर ली है। पुलिस को चकमा देने के लिए उड़ीसा से ट्रैक्टर ट्राली में भरकर गांजा ला रहा था आरोपी। मुखबिर द्वारा जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी की घेराबंदी करते हुए गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस आरोपी से उसके गैंग के बारे में जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है।
बागपत के बरनावा थाना क्षेत्र स्थित मोहल्ला काजियान का रहने वाला इमरान पुत्र रमजानी अब्बासी उड़ीसा से ट्रैक्टर ट्राली में गांजा बरनावा जा रहा था। रविवार सुबह मुखबिर ने खरखौदा थाना पुलिस को इमरान द्वारा गांजा ले जाने की सूचना दी। मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद खरखोदा थाना प्रभारी ने एक टीम का गठन करते हुए बताएं पते की घेराबंदी कर दी और आरोपी इमरान को ट्रैक्टर ट्राली के साथ दबोच लिया। पुलिस ट्रॉली में भारी तादाद में गांजा देखकर हैरान रह गई। पुलिस ने आरोपी इमरान से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह उड़ीसा से ही ट्रैक्टर ट्राली में गांजा लेकर आ रहा था। पुलिस पूछताछ में आरोपी इमरान ने बताया कि पुलिस ट्रैक्टर और ट्राली किस की समझकर ध्यान नहीं देती है इसी का फायदा उठाकर उसने गांजा लाने के लिए ट्रैक्टर ट्राली को चुना था।
थाना पुलिस ने आरोपी से गांजा बरामद करने के बाद नारकोटिक्स टीम को जानकारी दी। टीम मौके पर पहुंची और आरोपी इमरान से पूछताछ करने के बाद नारकोटिक्स टीम ने बरामद किए गंजे की कीमत करीब 57 लाख रुपए बताई है।
खरखौदा थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी इमरान ने गांजा यामीन पुत्र यासीन निवासी बस स्टैंड के पास नयी बस्ती कस्बा बरनावा थाना बिनौली बागपत का बताया है। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यामीन उडीसा के सुकुमा जिले में फेरी कर कम्बल बेचने का काम करता है। यामीन ने इमरान को उडीसा से गांजा बरनावा पहुचाने का 50 हजार रुपए में ऑफर दिया था। आरोपी 50 हजार रुपए के लालच में गांजा लेकर आ रहा था। थाना प्रभारी का कहना है कि आरोपी से बाकी गैंग के सदस्यों के बारे में जानकारी की जा रही है।