– किसी ने जन्मदिन पर पूजा की, कोई शादी का कार्ड लेकर पहुंचा, मंदिरों में लगी कतार।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। मंदिरों में नए साल के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही उमड़ रही है। लोग अपने परिवार, दोस्तों के साथ साल की शुरूआत शुभ और मंगलमय हो, इसी कामना के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही मंदिरों में पूजा-अर्चना करने पहुंचे। मंदिर परिसरों में हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारों से माहौल भक्तिमय हो गया।

शहर के प्रमुख मंदिरों जैसे औघड़नाथ मंदिर, बाबा मनसा देवी मंदिर सहित अन्य धार्मिक स्थलों पर भक्तों की लंबी कतारें देखी गईं। लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ भगवान के दर्शन करने पहुंचे। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर समितियों द्वारा व्यवस्थाएं की गई थीं। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल भी तैनात रहा।

अयोध्या के रहने वाले दिवाकर ओझा ने बताया कि मैं लंबे समय से मेरठ में रहता हूं और हर साल की शुरूवात परिवार के साथ बाबा औघड़नाथ मंदिर में पूजा करने के बाद करता हूं। इससे हमारे मन को शांति मिलती है और बाबा पूरे साल हमारे परिवार के ऊपर अपनी कृपा बनाए रखते हैं।

शास्त्रीनगर के रहने वाले शुभ ने बताया कि आज उनका जन्मदिन भी है और मेरा परिवार हर साल यहां आता है। जन्मदिन पर नए साल की शुरूवात भगवान की पूजा से शुरू करने से बहुत अच्छा लगता है और हम बीच बीच में यहां पूजा करने आते रहते हैं।

मंदिर में एक कपल ऐसा भी आया जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है तो साल के पहले दिन वह अपनी शादी का कार्ड लेकर मंदिर में पहुंचे और भगवान के चरणों में पहला कार्ड समर्पित किया। उन्होंने कहा कि इस साल हमारे जीवन की एक नई शुरूवात होने जा रही है इसलिए हम पहले दिन भगवान की पूजा करने यहां पहुंचे।


