Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutपुलिस का एक्शन: अब ओवर स्पीड पर तुरंत कटेगा चालान

पुलिस का एक्शन: अब ओवर स्पीड पर तुरंत कटेगा चालान

  • ट्रैफिक पुलिस को मिली चार नई स्पीड गन से लैस इंटरसेप्टर बाइक।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। बढ़ते सड़क हादसों और यातायात नियमों की अनदेखी पर अब ट्रैफिक पुलिस सख्त नजर आएगी। मेरठ ट्रैफिक पुलिस को चार नई इंटरसेप्टर बाइक मिली हैं, जिन पर अत्याधुनिक स्पीड गन लगाई गई है। इन गनों की मदद से तेज रफ्तार वाहनों को ट्रैक किया जाएगा और चालान आॅटोमेटिक कटेंगे।

ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों का कहना है कि फिलहाल इन स्पीड गनों का ट्रायल चल रहा है। जल्द ही इन्हें शहर की प्रमुख सड़कों और हाईवे पर पूरी तरह से लागू किया जाएगा। खास बात यह है कि ये गन इतनी एडवांस हैं कि दूर से ही वाहन की स्पीड रिकॉर्ड कर लेंगी और तुरंत उसका डेटा कंट्रोल रूम को भेज देंगी। इसके बाद संबंधित वाहन चालक का चालान जनरेट होकर मोबाइल नंबर और पते पर पहुंच जाएगा।

अधिकारियों ने बताया कि मेरठ में लगातार ओवर स्पीडिंग की वजह से सड़क हादसे बढ़ रहे थे। इस नई तकनीक के जरिए हादसों पर काफी हद तक रोक लगने की उम्मीद है। ट्रैफिक पुलिस की योजना है कि शहर के व्यस्त चौराहों, बाईपास और एक्सप्रेसवे पर इन बाइकों को तैनात किया जाए, ताकि लोग तेज रफ्तार से वाहन चलाने से बचें।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ माह में ओवर स्पीड़ के तमाम मामले सामने आए हैं। जिनमें अधिकांश मामले हाईवे और एक्सप्रेस-वे के हैं। हालांकि शहर के भीतर भी ओवर स्पीड़ मामले देखने को नजर आते हैं। इनमें ज्यादातर युवा और नशे में गाड़ी चलाने वाले होते हैं। ऐसे में यह स्पीड़गन अब तेज रफ्तार चलने वालों पर लगाम लगाने का काम करेगी।

ट्रैफिक विभाग का मानना है कि इस कदम से नियम तोड़ने वालों में डर पैदा होगा और यातायात व्यवस्था और सुरक्षित बनेगी।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments