- ड्रम विक्रेता से होगें क्रॉस सवाल, डीजीसी ने कहा सजा कराने के लिए पर्याप्त सबूत।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। ब्रहमपुरी थाना क्षेत्र में हुए मर्चेंट नेवी आॅफिसर सौरभ हत्याकांड में अधिवक्ता भी तेजी से काम कर रहे हैं। अधिवक्ताओं का मानना है कि देशभर में नीले ड्रम के रूप में चर्चित हुआ सौरभ हत्याकांड एक जघन्य घटना है। जिसने पूरे देश और समाज को झकझोर कर रख दिया है। इस क्रूरतम अपराध में जल्द से जल्द सजा कराकर न्याय की अच्छी मिसाल पेश करना चाहते हैं।
इस मामले में अब एक सितंबर को जिला जज की कोर्ट में ड्रम विक्रेता सैफुद्दीन से क्रॉस क्वेश्चनिंग की जाएगी। जिसमें डिफेंस की वकील रेखा जैन उससे सवाल पूछेगी। वहीं डीजीसी केके चौबे ने कहा कि सौरभ हत्याकांड में कोर्ट में जिरह चल रही है। इस केस में हमारे पास 34 गवाहों की लिस्ट है इसमें से पांच की गवाही हो चुकी है। केस में बहुत तीव्रता से काम चल रहा है। हमारा पूरा प्रयास है कि हत्याकांड में पीड़ित को न्याय मिले। ये बेहद क्रूरता के साथ की गई हत्या है।
जिसने पूरे समाज के मन मस्तिष्क को झकझोर कर रख दिया है। इसलिए हमारा पूरा प्रयास होगा कि कड़ी से कड़ी सजा कराएं। पुलिस ने पूरे मामले में साक्ष्य संकलन बहुत अच्छे से किया है। जिन्हें हमने न्यायालय के सामने पेश कर रहे हैं। हमारा प्रयास है कि इस केस में तेजी से सजा कराकर एक उदाहरण प्रस्तुत करें। जो समाज में एक अच्छा उदाहरण बने।
मुस्कान ने शव को ड्रम में गाड़ने के लिए टीपीनगर के हरी मंडप के समीप राज अरोड़ा से सीमेंट खरीदा था। सीमेंट कम पड़ने पर दोबारा से ब्रह्मपुरी के शारदा रोड से आशू की दुकान से सीमेंट खरीदा गया। शारदा रोड सिंघल बर्तन स्टोर से चाकू खरीदा था। घंटाघर के दुकानदार सैफुद्दीन से ड्रम खरीदा था। सैफीद्दीन और चाकू बेचने वाले दुकानदार राकेश के बयान हो चुके है। एक सितंबर को सीमेंट बेचने वाले दुकानदार राज अरोड़ा और आशू की गवाही की जाएगी।

