- लोगों ने भागकर बचाई जान।
नोएडा। दो मंजिला इमारत में एसी में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होते ही उसमें आग लग गई। आग से कमरे में रखा सामान जल गया। आग लगते ही पहली मंजिल पर रहने वाले लोग भागकर बाहर आ गए। पुलिस और फायर बिग्रेड को सूचना दी। दो दमकल कर्मियों ने 30 मिनट पर आग पर काबू पाया। आग मंगलवार रात करीब 12:35 बजे लगी।नोएडा के सेक्टर 36 में मनीष अरोड़ा का दो मंजिला मकान है। दूसरी मंजिल पर 5 लोग रहते हैं। मंगलवार रात सभी लोग खाना खाकर सो रहे थे। रात करीब 12:35 बजे में एक युवक के कमरे में लगा एसी तेज धमाके साथ फट गया। एसी के फटते ही आग की लपटें निकलने लगीं।
धमाके की आवाज सुनते ही दूसरी मंजिल पर रहने वालों में भगदड़ मच गई। सभी भाग कर नीचे आ गए। मनीष ने बताया कि मैं भी अपने बच्चों के साथ सड़क पर आ गया। फिर मैंने दमकल और पुलिस को फोन किया।
सूचना के बाद दमकल की दो गाड़ियां मौके पर पहुंची। करीब आधे घंटे बाद आग पर काबू पाया। अगल-बगल के कमरों और बिल्डिंग में पानी की पानी की बौछारें की गईं। ताकि बिल्डिंग को ठंडा रखा जा सके।
आग से कमरे में रखा पूरा सामान जलकर राख हो गया। दीवारों पर दरारें आ गईं। मकान मालिक मनीष ने बताया कि विंडो एसी था। उसका कंप्रेसर फट गया। जिसकी वजह से आग लगी।