spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Monday, November 24, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशMeerutकिसी का नहीं चल रहा वश, सड़कों पर आवारा घूम रहा गोवंश

किसी का नहीं चल रहा वश, सड़कों पर आवारा घूम रहा गोवंश

-

– महानगर की व्यस्त सड़कों, बाजारों से लेकर कॉलोनियों के भीतर आवारा गोवंश जमाए रहते हैं डेरा।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। आवारा गोवंश आम जनता की मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। हाल ये है कि सुबह से लेकर देर रात तक शहर में कहीं भी यह आवारा गोवंश झुंड में घूमता नजर आ जाएगा। जो न केवल शहर में जाम का कारण बन रहा है, बल्कि दुघर्टना का सबब भी बन रहा है।

 

 

शहर के पुराने और व्यस्ततम सदर बाजार, आबूलेन आदि पर इन दिनों गोवंश का आतंक है। बाजार में ये गोवंश कहीं भी किसी भी दुकान के सामने सड़क पर बैठ जाते हैं। किसी भी दुकान के बाहर गोबर कर देना, आपस में लड़ जाना इनका रोजमर्रा का काम हो चुका है। यह हाल तो तब है जब कुछ दिन पहले ही वेस्ट एंड रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पास गोवंश से टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई थी।

 

 

शहरवासियों की मानें तो गंगानगर, साकेत, मानसरोवर, सूरजकुंड, बुढ़ानागेट, खैरनगर, बेगमपुल, शास्त्रीनगर, जागृति विहार, मोदीपुरम, कंकरखेड़ा, बागपत रोड की कॉलोनी हों या दिल्ली रोड की कॉलोनी सभी जगह आवारा गोवंश घूमते नजर आ जाएंगे।

हाल ये है कि दिन में बाजार खुलने के साथ ही आवारा गोवंश भीड़ भरे इलाके में पहुंच जाते हैं। जिस कारण जहां बाजार में जाम तो लगता ही है, दुघर्टना का भी खतरा बना रहता है। ये गोवंश किसी भी खाने-पीने की दुकान के सामने पहुंचकर सामान भी क्षतिग्रस्त कर देते हैं। मंगलवार को भी ऐसा ही कुछ नजारा सदर बाजार में नजर आया, जहां गोवंश बीच सड़क पर झुंड के रूप में बैठे नजर आए।

कुछ दिनों पहले कैंट बोर्ड ने चलाया था अभियान: आवारा गोवंशो के सड़क दुर्घटना में घायल या उनकी मृत्यु होने की घटनाएं लगातार होने लगी थीं क्योंकि आवारा गो वंश अधिकतर सड़कों पर ही घूमने लगे थे। जिस कारण सड़क दुर्घटनाएं भी बहुत बढ़ गईं थीं । वैसे भी रेपिड रेल कार्य के चलते मालरोड और कैंट की अन्य सड़कों पर यातायात का भार भी लगभग 5 गुना हो गया। जिससे दुर्घटनाएं भी बढ़ गई। जिसका शिकार गोवंश भी हो रहे हैं ओर आवारा घूमते पशुओं के कारण गली मोहल्लों में भी व्यापक स्तर पर गंदगी से जनता त्रस्त थी।इसी को देखते हुए सीईओ जाकिर हुसैन ने राजस्व अधीक्षक राजेश जॉन और एई पीयूष गौतम के साथ चर्चा करके व्यापक स्तर पर अभियान चलाकर गोवंशो को पकड़कर नगर निगम द्वारा संचालित गोशाला में भिजवाने की योजना बनाई थी। जिस पर कार्य करते हुए लालकुर्ती और तोपखाना क्षेत्र में मुख्य अधिशासी अधिकारी के निर्देश पर राजस्व अधीक्षक राजेश जोन की टीम ने दर्जनों पशुओं को पकड़ कर नगर निगम के गोशाला में पहुंचाया था।

सरकारी दावें हुए हवाई सिद्ध

आवारा गोवंश को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भले ही अपनी प्राथमिकता बता चुके हों। लेकिन स्थानीय स्तर पर यह किसी भी विभाग के लिए प्राथमिकता नजर नहीं आते हैं। गोशालाओं में जनता ही अगर किसी गोवंश को छोड़ आए तो बात अलग है, लेकिन नगर निगम द्वारा कभी अभियान चलाकर इन आवारा गोवंश को पकड़कर गोशाला में ले जाया गया हो, ऐसा नजर नहीं आता है।

गोवंश भी हो रहे हादसे का शिकार

ऐसा नहीं कि जनता ही गोवंश से परेशान है। ये आवारा गोवंश भी आए दिन शहर की सड़कों पर दुघर्टना का शिकार होकर घायल हो रहे हैं। दो माह पहले गोसेवा दल के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम में इस बात को लेकर हंगामा भी किया था। लेकिन नगर निगम है कि सुनने या देखने को तैयार ही नहीं है।

आवारा गोवंशों को उचित स्थान पर स्थानांतरित करने के लिए निर्देशित कर दिया गया है। जल्द ही इन गोवंशों को उचित स्थान पर भिजवा दिया जाएगा। – सौरभ गंगवार, नगर आयुक्त।

Related articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

4,000,000FansLike
100,000SubscribersSubscribe
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

Latest posts