– महानगर की व्यस्त सड़कों, बाजारों से लेकर कॉलोनियों के भीतर आवारा गोवंश जमाए रहते हैं डेरा।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। आवारा गोवंश आम जनता की मुसीबत का सबब बनता जा रहा है। हाल ये है कि सुबह से लेकर देर रात तक शहर में कहीं भी यह आवारा गोवंश झुंड में घूमता नजर आ जाएगा। जो न केवल शहर में जाम का कारण बन रहा है, बल्कि दुघर्टना का सबब भी बन रहा है।

शहर के पुराने और व्यस्ततम सदर बाजार, आबूलेन आदि पर इन दिनों गोवंश का आतंक है। बाजार में ये गोवंश कहीं भी किसी भी दुकान के सामने सड़क पर बैठ जाते हैं। किसी भी दुकान के बाहर गोबर कर देना, आपस में लड़ जाना इनका रोजमर्रा का काम हो चुका है। यह हाल तो तब है जब कुछ दिन पहले ही वेस्ट एंड रोड पर दीवान पब्लिक स्कूल के पास गोवंश से टक्कर में एक छात्र की मौत हो गई थी।




