– विधायक अजय तोमर ने नील गाय को सहलाया, तारबंदी पर ग्रामीणों ने जताई चिंता।
बागपत। छपरौली क्षेत्र में विधायक अजय तोमर के काफिले के सामने अचानक एक नीलगाय आ गई। यह घटना उनके भ्रमण के दौरान हुई, जिसने वहां मौजूद सभी लोगों का ध्यान खींचा। नीलगाय बिना किसी भय या आक्रामकता के शांत खड़ी थी, मानो वह खेतों में लगी तारबंदी से मुक्ति की गुहार कर रही हो।

विधायक अजय तोमर ने स्थिति की संवेदनशीलता को समझते हुए नीलगाय के सिर पर हाथ फेरा और उसे दुलार किया। जिसे देखकर लोग भावुक हुए। कुछ क्षणों के लिए यह दृश्य सत्ता और प्रकृति के बीच एक मौन संवाद जैसा प्रतीत हुआ।
ग्रामीणों ने बताया कि खेतों में लगी तारबंदी के कारण नीलगाय सहित अन्य वन्य जीव अक्सर घायल हो जाते हैं। इस घटना ने क्षेत्र में वन्य जीव संरक्षण और मानवीय संवेदना पर नई बहस छेड़ दी है।

