बॉक्सिंग डे टेस्ट के लिए देनी होगी नींद की कुर्बानी

Share post:

Date:


एजेंसी, मेलबोर्न। ऑस्टेलिया सरजमीं पर इन दिनों बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 की धूम मची हुई है। भारत और मेजबान  के बीच 22 नवंबर से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हुआ था। पहला टेस्ट मैच भारतीय टीम ने रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में खेला और ऑस्टेलिया को 295 रनों से करारी शिकस्त देते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की। पर्थ टेस्ट में जीत के बाद भारतीय दूसरा टेस्ट मैच खेलने एडिलेड पहुंची लेकिन डे-नाइट टेस्ट मैच में पिंक बॉल के आगे टिक नहीं सकी।

इस मैच में ऑस्टेलिया ने शानदार कमबैक करते हुए 10 विकेट से जीत दर्ज की और सीरीज 1-1 से बराबर कर दी। इसके बाद दोनों टीमों का गाबा टेस्ट में आमना-सामना हुआ लेकिन बारिश के कारण मैच ड्रॉ हो गया। अब सीरीज का चौथा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला जाना है जिसकी तैयारी में दोनों टीमें जुटी हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेले गए अब तक तीनों टेस्ट मैच अलग-अलग समय पर शुरू हुए थे और अब चौथे टेस्ट मैच का आगाज भी बदले हुए समय पर होगा। पर्थ में पहला टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार 7 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ था।

इसके बाद एडिलेड में दूसरे टेस्ट मैच का आगाज भारतीय समय के हिसाब से 9 बजकर 30 मिनट पर हुआ। इसके बाद गाबा में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच सुबह 5 बजकर 50 मिनट पर शुरू हुआ। हालांकि बारिश के कारण अगले 4 दिन का खेल भारतीय समयानुसार सुबह 5:20 पर शुरू किया गया, जो पहले 5:50 पर शुरू होना था ताकि पहले दिन के ओवरों की भरपाई की जा सके।

पहले दिन 5 बजे से पहले होगा टॉस पहले तीन टेस्ट मैचों के बाद अब चौथे टेस्ट मैच को देखने के लिए भी फैंस को सुबह जल्दी उठना होगा। हालांकि इस बार फैंस को कुछ ज्यादा ही जल्दी उठना होगा क्योंकि मेलबर्न में खेला जाने वाला चौथा टेस्ट मैच भारतीय समयानुसार सुबह ठीक 5 बजे शुरू होगा। पहले दिन इससे ठीक आधे घंटे पहले यानी 4 बजकर 30 मिनट पर टॉस होगा। बाकी दिन मुकाबला सीधे 5 बजे शुरू हो जाएगा। सीरीज का आखिरी और 5वां टेस्ट भी इसी समय पर खेला जाएगा।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

मेरठ महोत्सव की भव्य शुरुआत, गणपति वंदना से शुरू हुआ कार्यक्रम

शारदा रिपोर्टर मेरठ। क्रान्तिधरा में पहली बार आयोजित हो...

आंबेडकर मामले में सपा और कांग्रेस का प्रदर्शन

शनिवार को भी दोनों पार्टियों के नेताओं ने...

Meerut Mahotsav: सांस्कृतिक, खेल और स्टार्टअप के साथ हुआ मेरठ महोत्सव का शानदार आगाज

स्कूली बच्चों ने प्रस्तुत किए रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम,...