– गैस पाइपलाइन बिछाने के काम में टूट गई पेयजल लाइन, चार दिन से आपूर्ति बंद।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। टीपीनगर क्षेत्र की चार कालोनियों में पिछले चार दिन से जलापूर्ति पूरी तरह ठप है। जिस कारण लोग परेशान हैं। नगर निगम भी पानी का एक टेंकर भेजकर इतिश्री कर रहा है। ऐसे में लोगों को दैनिक कार्य भी निपटाने मुश्किल हो गए हैं।
टीपीनगर क्षेत्र की चंद्रलोक कॉलोनी, साबुन गोदाम, उत्तर कॉलोनी, ज्वाला नगर, कालिंदी कॉलोनी सहित मुख्य बाजार की जल आपूर्ति इन दिनों पूरी तरह से ठप है। लोगों ने बताया कि उनकी कॉलोनी में गेल गैस द्वारा घरों में गैस आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाई जा रही है। इस पाइप लाइन बिछाने के दौरान हुई खोदाई में नगर निगम की जलापूर्ति की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई। जिसके चलते एक तरफ जहां गलियों में पानी भर गया, वहीं घरों की जलापूर्ति पूरी तरह ठप हो गई है।
यहां के निवासी नीरज सिंघल, अनीता गुप्ता, ठाकुर सरदार सिंह, हेमंत वर्मा, कुसुम रानी इशिका गुप्ता, पवन कुमार आदि ने बताया कि चार दिन से घरों में पीने का पानी तक पर्याप्त नहीं है। नगर निगम सिर्फ एक टेंकर भेजता है। जिसमें घर के अन्य काम पूरा नहीं हो पाते हैं। यही नहीं इस खोदाई के कारण नवनिर्मित खंडजा भी पूरी तरह उखाड़ दिया गया है। हालात ये है कि लोग अपने घरों से भी बाहर नहीं निकल पा रहे हैं। यदि ऐसे ही हालात रहे तो उन्हें आंदोलन करना पड़ेगा।