पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी, रूट डायवर्ज का करें पालन

Share post:

Date:

  • लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने की अपील।

नई दिल्ली: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का शनिवार को दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार होगा. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को आम जनता के दर्शन के लिए कांग्रेस हेड क्वार्टर पर रखा जाएगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार से पहले ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से उन मार्गों से न निकलने की अपील की है, जिन रास्तों से उनकी अंतिम यात्रा गुजरेगी. पुलिस ने एडवाइजरी में मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार को देखते हुए नई दिल्ली के प्रमुख मार्गों पर प्रतिबंधों और डायवर्जन की सूचना दी है।

 

 

 

ट्रैफिक पुलस ने लोगों से गाइडलाइंस का पालन करने को कहा है। ट्रैफिक एडवाइजरी के जरिए पुलिस ने जाम से बचने और भीड़भाड़ कम करने के लिए लोगों से पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करने को कहा है। ताकि बिना परेशानी के लोग गंतव्य तक पहुंच सकें। बता दें, कि पूर्व पीएम डॉ. मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार शनिवार दोपहर निगमबोध घाट पर किया जाएगा।

 

 

रूट डायवर्ज का करें पालन

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने अपनी एडवाइजरी में कहा है कि 28 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह के राजकीय अंतिम संस्कार के अवसर पर कई विदेशी गणमान्य व्यक्ति और अन्य वीवीआईपी तथा आम जनता निगम बोध घाट पहुंचेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस ने रूट डायवर्जन किया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी के मुताबिक राजा राम कोहली मार्ग, राजघाट रेड लाइट, सिग्नेचर ब्रिज और युधिष्ठिर सेतु शामिल हैं। सुबह 7 बजे से लेकर संभवतः दोपहर 3 बजे तक रिंग रोड (महात्मा गांधी मार्ग), निषाद राज मार्ग, बुलेवार्ड रोड, एसपीएम मार्ग, लोथियन रोड और नेताजी सुभाष मार्ग पर आवागमन या तो प्रतिबंधित रहेगा या रूट डायवर्जन लगाया जा सकता है।

यही वजह है कि पुलिस ने लोगों से उन सड़कों न निकलने की सलाह दी है, जहां से लोग उनके अंतिम यात्रा में शामिल होंगे. पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी, लाल किला, चांदनी चौक और तीस हजारी कोर्ट जाने वाले यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे गंतव्य तक पहुंचने के लिए घर से पहले निकलें।

सड़क पर भीड़भाड़ कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट का इस्तेमाल करें और तय पार्किंग स्थलों पर ही वाहन पार्क करें। सड़कों के किनारे वाहन पार्क न करें. इससे यातायात बाधित हो सकता है. पुलिस ने लोगों से ये अपील की है कि यदि कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तत्काल पुलिस को कॉल करें।

बता दें, कि पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर 2024 की रात रात 9.51 बजे एम्स में निधन हो गया था। केंद्र सरकार ने निर्णय लिया है कि डॉ. मनमोहन सिंह का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। अंतिम संस्कार 28 दिसंबर 2024 को सुबह 11:45 बजे निगमबोध घाट, नई दिल्ली में होगा। गृह मंत्रालय ने रक्षा मंत्रालय से अनुरोध किया है कि वह राजकीय सम्मान के साथ उनके अंतिम संस्कार की व्यवस्था करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

अनधिकृत निर्माण पर हाईकोर्ट ने सरकार के हलफनामे पर जताया असंतोष

लखनऊ। इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ ने सोमवार...

अपराधी सरकारी नौकरी नहीं कर सकता दोषी नेता चुनाव कैसे लड़ सकता है

सुप्रीम कोर्ट ने किया सवाल, जनहित याचिका दायर एजेंसी नई...

इन्होंने जीवन में सिर्फ वीवीआईपी ट्रीटमेंट लिया

सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर बरसे सीएम योगी एजेंसी लखनऊ:मुख्यमंत्री...

सेंट्रल मार्केट में कनेक्शन काटने के लिये भेजी जा रही सूची

शारदा रिपोर्टर मेरठ। सुप्रीम कोर्ट ने सेंट्रल मार्केट में...