नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के पहले दो मुकाबलों को टीम इंडिया ने जीत लिया है। वहीं सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मुकाबले को भी जीतकर सीरीज में अजेय बढ़त हासिल करने चाहेगी। वहीं 0-2 से पीछे चल रही इंग्लैंड की टीम वापसी करना चाहेगी। इंग्लैंड की टीम के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। इस मैच में पिच का रोल का काफी अहम होने वाला है।
राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के अनुकूल होने के लिए जानी जाती है, जो लगातार उछाल और अच्छी गति प्रदान करती है। यह इसे उच्च स्कोरिंग खेलों और आक्रामक स्ट्रोक खेलने के लिए एक आदर्श सतह बनाता है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को अक्सर फायदा होता है क्योंकि वे चुनौतीपूर्ण स्कोर बना सकते हैं, जिससे विपक्षी टीम पर दबाव पड़ता है। इस मैदान पर लक्ष्य का पीछा करना मुश्किल हो सकता है, क्योंकि खेल आगे बढ़ने के साथ-साथ परिस्थितियां कठिन होती जाती हैं।
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीते मैच: 3
दूसरे बल्लेबाजी में जीते मैच: 2
उच्चतम स्कोर: 228/5 साल 2023 में भारत बनाम श्रीलंका मैच
न्यूनतम स्कोर: 87 रन पर आल आउट साल 2022 में भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका मैच
सबसे बड़े टारगेट का पीछा: 19.4 ओवर में 202/4 साल 2013 में भारत बनाम आस्ट्रेलिया मैच
सबसे कम स्कोर का बचाव: 169/6 साल 2022 में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच
पहली पारी का औसत स्कोर: 189