- गन्ना भरी ट्राली से टकराई बस, किसान की मौत
- महाकुंभ से लौट रही थी श्रद्धालुओं की बस, एक अन्य घायल
Pilibhit Accident: बीसलपुर क्षेत्र में बुधवार सुबह सड़क हादसा हो गया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की बस से गन्ना भरी ट्रॉली को टक्कर लग गई, जिससे किसान की मौत हो गई। दूसरा किसान गंभीर घायल हो गया।
पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर गांव नरायनपुर के निकट बुधवार तड़के हादसा हो गया। यहां टूरिस्ट बस गन्ना भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से पीछे से टकरा गई। हादसे में किसान की मौत हो गई। एक अन्य किसान गंभीर घायल हो गया। उसे इलाज के लिए बरखेड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
बीसलपुर थाना क्षेत्र के गांव सिमरा निवासी किसान रामचंद्र (45) पुत्र लेखराज अपने गांव के ही छोटेलाल (30) पुत्र ठाकन लाल के साथ घर से सुबह करीब 4.30 पर गन्ना लेकर बरखेड़ा गन्ना फैक्टरी के लिए निकले थे। ट्रैक्टर छोटेलाल चला रहे थे।
पीलीभीत-बीसलपुर मार्ग पर गांव नरायनपुर के सामने बीसलपुर की ओर से से आ रही टूरिस्ट बस पीछे से ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में ट्रैक्टर चला रहे छोटेलाल की मौके पर मौत हो गई। घायल रामचंद्र को बरखेड़ा सीएचसी लाया गया है।
बताया जा रहा है कि टूरिस्ट बस प्रयागराज महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को लेकर खटीमा जा रही थी। हादसे के बाद टूरिस्ट बस चालक और सवारियां मौके से भाग गए। पुलिस ने टूरिस्ट बस को कब्जे में लिया है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।