श्रीनगर की लड़की ने रचाया यूपी के लड़के से निकाह, अब लव स्टोरी में हुई पति की एंट्री, पुलिस से की कार्रवाई की मांग

Share post:

Date:


रायबरेली। श्रीनगर की रहने वाली युवती और युवक के निकाह का मामला तूल पकड़ने लगा है। इसको लेकर हिंदू संगठनों में जहां नाराजगी है, वहीं डीह पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। पति की शिकायत के बाद कार्रवाई तो हुई नहीं, युवती से निकाह करने वाले युवक से पुलिस ने पूछताछ करना भी जरूरी नहीं समझा। पति ने पुलिस को तहरीर देकर यह भी बताया कि हिंदू धर्म में दूसरा विवाह करना गैर कानूनी है। ऐसे में कार्रवाई की जानी चाहिए।

पंजाब के मोहाली निवासी विनोद कुमार ने 2017 में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली महिला डॉक्टर अविरल के साथ आर्य समाज मंदिर नगर जम्मू में शादी की थी। विगत कुछ वर्षों में सोशल मीडिया के जरिए अविरल को डीह निवासी डॉ. फैजान अहमद से प्यार हो गया। पति का साथ छोड़ अपने प्रेमी से मिलने के लिए बीते दिसंबर माह में स्वयं की चार पहिया गाड़ी से यहां प्रेमी के घर आ गई और निकाह भी कर लिया। मंगलवार को विनोद ने यहां डीह थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन सुनवाई न होने से निराश होकर पति देर रात श्रीनगर लौट गया। उसने कहा अब श्रीनगर पुलिस से गुहार लगाएगा।

डीह थाने में दी गई तहरीर में विनोद ने यह भी बताया कि अविरल ने अपने माता-पिता व रिश्तेदारों को भी कुछ नहीं बताया। विनोद के मुताबिक पत्नी से निकाह करने के बाद फैजान ने बुधवार को अपने घर पर वलीमा भी कर लिया। अब वह जम्मू कश्मीर पुलिस को तहरीर देकर प्रकरण में कार्रवाई की मांग करेगा।

अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रकरण को दिखवाया जा रहा है। उधर विश्व हिंदू परिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष विवेक सिंह का कहना है कि पुलिस का ढुलमुल रवैया बताता है कि वह मामले को दबाना चाहती है लेकिन हम विनोद को न्याय दिलाएंगे।

कारोबारी हैं विनोद, कार की लोकेशन से आए थे डीह

विनोद के मुताबिक मूलरूप से वे नानक नगर जम्मू के रहने वाले हैं और सोलर प्लांट का बिजनेस करते हैं। उनका कारोबार पंजाब में भी फैला है। कार की लोकेशन के जरिए उन्हें पत्नी अविरल के डीह आने की जानकारी हुई थी। डीह आने पर पता चला कि भारत क्लीनिक के डॉ. फैजान अहमद ने उनकी पत्नी से 31 दिसंबर को निकाह कर लिया। कार अविरल के पिता ने दी थी जिसे चलाकर वह डीह आ पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

शारदा रिपोर्टर मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णन ने...

केएमसी अस्पताल के मालिक पर मानव अंग तस्करी का केस दर्ज

- महिला मरीज की चुपके से निकाल ली किड़नी,...