भारत को मिलेगा एफ 35 लड़ाकू विमान
ट्रंप बोले :मुझे मोदी की याद आती है
एजेंसी वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अमेरिका दौरा पूरा हो चुका है। डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद टैरिफ वार के बीच पीएम मोदी का यह दौरा बेहद अहम था। पीएम मोदी ने 36 घंटे के अंदर छह द्विपक्षीय बैठकें की। इस दौरान कई अहम समझौते हुए। इसके अलावा भारतीय प्रधानमंत्री ने एलन मस्क के बच्चों के साथ भी मस्ती की। इस दौरान पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप का याराना भी देखने को मिला। ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान पीएम मोदी के साथ उनकी दोस्ती हुई थी। दूसरे कार्यकाल तक यह और भी गहरी हो गई है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम मोदी के दौरे के आखिरी दिन भव्य डिनर का आयोजन किया था। इससे पहले जब दिन में दोनों नेता पहली बार मिले तो ट्रंप ने पीएम मोदी को गले लगाया। उन्होंने कहा कि उन्हें पीएम मोदी की बहुत याद आती है। इसके अलावा ट्रंप ने पीएम मोदी को डिनर में शामिल सभी मेहमानों से मिलवाया और उनके बैठने के लिए कुर्सी भी पीछे की। ट्रंप के साथ मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी दी।
उन्होंने लिखा राष्ट्रपति ट्रम्प अक्सर मागा के बारे में बात करते हैं। भारत में, हम एक विकसित भारत की दिशा में काम कर रहे हैं, जिसका अमेरिकी संदर्भ में अर्थ मागा है। साथ मिलकर, भारत-अमेरिका ने समृद्धि के लिए एक मेगा साझेदारी की है।
मिलेगा एफ-35 लड़ाकू विमान
पीएम मोदी के साथ संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका अपना सबसे खतरनाक और लेटेस्टेस टेक्नोलॉजी से लैस फाइटर जेट एफ 35 भारत को देगा। भारत से रक्षा सहयोग पर ट्रंप ने कहा कि भारत को जल्द ही एफ35 फाइटर जेट मुहैया कराया जाएगा।