मेरठ: सराफा कारोबारी से खुलेआम लूट का VIDEO आया सामने, पढ़िए पूरी खबर
-
नौकर को दौड़ाया फिर कैश,
-
ज्वैलरी भरा बैग लूटकर फरार हो गए लुटेरे।
शारदा न्यूज़, संवाददाता।
मेरठ। सराफा कारोबारी उसके नौकर से बीच रास्ते हुई लूट का वीडियो सामने आया है। क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से एक कैमरे में लुटेरे बाइक से भागते नजर आ रहे हैं। लुटेरे मुंह पर कपड़ा बांधकर बाइक पर आए थे। सराफा कारोबारी के नौकर से कैश भरा बैग लूटा और बाइक से फरार हो गए।
पूरे घटनाक्रम का सीसीटीवी सामने आया है। जिसमें बाइक सवार लुटेरे जा रहे हैं और एक युवक आगे भाग रहा है, दूसरा युवक बाइक सवारों के पीछे भागते दिख रहा है।