- चालक को झपकी आने से हुई हुआ हादसा।
मऊ। दो ट्रकों की भिड़ंत में एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे चालक को झपकी आने के चलते हुए। ट्रक चालक फोरलेन किनारे खड़े ट्रक में भिड़ गया।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के हडहुआ स्थित फोरलेन पर मंगलवार की देर रात हादसा हुआ। वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे चालक को झपकी आने से ट्रक सड़क किनारे खड़े दूसरे ट्रक में भिड़ गया। वाहनों के टक्कर की आवाज सुनकर लोगों की भीड़ जुट गई। इसी बीच किसी ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। 40 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह केबिन को काटकर ट्रक चालक को बाहर निकाल कर अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार, बिहार राज्य के भोजपुर के सैयारा गांव निवासी ट्रक चालक प्रदीप कुमार (24) और शशि कुमार (22) मंगलवार की रात 10 बजे ट्रक लेकर वाराणसी से गोरखपुर की तरफ जा रहे थे। ट्रक अभी घोसी कोतवाली के हडहुआ गांव के पास पहुंचा था कि चालक को झपकी आने के बाद ट्रक फोरलेन किनारे खड़े दूसरे ट्रक में भिड़ गया।
टक्कर की आवाज सुनकर वहां लोगों की भीड़ जुट गई। 20 मिनट बाद मौके पर पहुंची पुलिस की मदद से करीब 40 मिनट बाद केबिन को काटकर किसी तरह चालक और खलासी को बाहर निकाला गया।
एंबुलेंस के एमटी आजाद और पायलट शैलेश यादव की मदद से दोनों को घोसी सीएससी पर भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने दोनों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।