मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई। रोहटा रोड पर हुई इस घटना में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने आॅटो को टक्कर मार दी, जिससे आॅटो में सवार व्यक्ति सड़क पर गिर गया और ट्रैक्टर ट्राली के नीचे आ गया। मृतक की पहचान गांव अरावली निवासी राहुल (पुत्र धर्मपाल) के रूप में हुई है। वह रोजाना की तरह मजदूरी के लिए मेरठ जा रहा था। जब वह गांव दिलवारा के पास पहुंचा, तभी यह हादसा हुआ। राहुल की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और उन्होंने सड़क जाम कर दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है, लेकिन ग्रामीण कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
राहुल अपने परिवार का एकमात्र कमाने वाला सदस्य था। उसके दो छोटे बच्चे हैं 9 साल की बेटी और 11 साल का बेटा। उसकी अचानक मौत से दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई में जुटी है।