एजेंसी, नई दिल्ली। चीन के बाद भारत में भी ह्यूमन मेटापेन्यूमोवायरस के दस्तक से चिंताएं बढ़ने लगी है। अब एक नया केस मुंबई में मिला है। मुंबई के पवई स्थित हीरानंदानी अस्पताल में छह महीने की बच्ची में एचएमपीवी का मामला सामने आया है, जिससे भारत में अब तक इसके कुल 8 मामले सामने आ चुके हैं। बेंगलुरु, नागपुर और तमिलनाडु में दो-दो और अहमदाबाद और मुंबई में एचएमपीवी संक्रमण का एक-एक मामला दर्ज किया गया है।
मुंबई में जिस बच्ची में एचएमपीवी का मामला सामने आया है वह महज छह महीने की है। 1 जनवरी को गंभीर खांसी, सीने में जकड़न और आॅक्सीजन स्तर 84 फीसदी गिरने के कारण बच्ची को अस्पताल में भर्ती किया गया था। डॉक्टर्स ने नये रैपिड पीसीआर टेस्ट के जरिए पुष्टि की है कि वह एचएमपीवी से संक्रमित है। बच्ची को आईसीयू में ब्रोंकोडायलेटर्स जैसी दवाओं से लक्षणों का उपचार दिया गया और फिर पांच दिनों बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
इस बीच बीएमसी स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि उन्हें इस मामले की कोई रिपोर्ट नहीं मिली है, लेकिन उन्होंने इन्फ्लूएंजा और गंभीर श्वसन संक्रमण की निगरानी बढ़ा दी है। डॉक्टर्स ये कह रहे हैं कि एचएमपीवी दशकों से मुख्य रूप से बच्चों और बुजुर्गों को प्रभावित करता है, लेकिन यह कोविड जैसी महामारी का कारण नहीं बन सकता।
यह खबर भी पढ़िए-
भारत में एचएमपीवी के 7 मामलों की पुष्टि, राज्य सरकारें अब अलर्ट पर