पुलिस की पिस्टल छीनकर की फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पैर में लगी गोली
शारदा रिपोर्टर मेरठ। भावनपुर में एक हत्या के आरोपी से पुलिस की मुठभेड़ हुई है। आरोपी शिवम ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी के पैर में गोली मार दी।
घटना रविवार रात की है। शिवम ने अपने एक साथी के साथ मिलकर गांव गोकलपुर के रहने वाले मनीष की हत्या कर दी थी। मनीष अपना जन्मदिन मना रहा था। शिवम बाइक पर अपने साथी के साथ आया और मनीष को घर से बुलाकर गोली मार दी। गर्दन में गोली लगने से मनीष को मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
सोमवार रात पुलिस ने शिवम को गिरफ्तार कर लिया। भावनपुर पुलिस उसे मेडिकल चेकअप के लिए सीएचसी ले जा रही थी। इसी दौरान शिवम ने एक पुलिसकर्मी की सरकारी पिस्टल छीन ली और फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में उसके पैर में गोली मार दी। फिलहाल शिवम को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हत्या में शामिल उसके फरार साथी की तलाश में छापेमारी कर रही है।