– महाशिरात्रि के पावन पर्व पर उमड़ेगा भक्तों का सैलाब
– प्रसिद्ध औघड़नाथ मंदिर में जिला प्रशासन व छावनी परीषद् ने किए इंतजाम
– शिवभक्तों को नहीं होगी कोई परेशानी
– सुरक्षा को लेकर किए गए है कड़े इंतजाम


शारदा रिपोर्टर

मेरठ। महाशिवरात्री को लेकर सजा औघड़नाथ मंदिर। कल करीब चार बजे से होगा जलाभिषेक। महाशिवरात्रि का पर्व कल यानी शुक्रवार को है, इसको लेकर बाबा औघड़नाथ मंदिर समिति की ओर से सभी तैयारी पूरी कर ली गई हैं। मंदिर में महाशिवरात्रि के दिन सुबह 4 बजे से जलाभिषेक शुरू हो जाएगा। भक्तों को किसी प्रकार की समस्या न हो इसको लेकर तमाम तरह के इंतजाम किए गए है।

महाशिवरात्रि के पर्व को लेकर बुधवार को मंदिर समिति और पुलिस प्रशासन के बीच बैठक आयोजित हुई। इस दौरान समिति के महामंत्री सुनील कुमार ने कहा कि मंदिर समिति की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पुलिस प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम कर लिए गए हैं। मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की गई है। भक्त कतार में लगकर ही जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे।

– प्रशासन और मंदिर समिति तैयार

शुक्रवार को महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर जिला प्रशासन ने औघड़नाथ मंदिर परिसर तमाम तरह की व्यवस्थाएं की है। शिवभक्तों को किसी भी तरह को जलाभिषेक के दौरान किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए पीने के पानी व नहाने के लिए जल की व्यवस्था, मंदि परिसर के बाहर ही नि:शुल्क जूता स्टैंड की व्यवस्था, त्यौहार के दौरान मंदिर में आने वाले शिवभक्तों की सहुरक्षा के लिए सुरक्षा गार्ड व किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए और अराजकतत्वों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरों आदि की व्यवस्था की गई है। बैठक की अध्यक्षता सतीश कुमार सिंघल ने की। ब्रजभूषण गुप्ता, धीरेंद्र सिंघल, सुधरी गुप्ता व अमरीश आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here