- शारदा ग्रुप ने किया भंडारे का आयोजन।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। सूरजकुंड स्थित प्राचीन एवं सिद्धपीठ श्री सरस्वती मंदिर से सोमवार को वसंत पंचमी पर वार्षिक शोभायात्रा निकाली गई। मंदिर के पुजारी पंडित हरिहर नाथ झा ने विधि-विधान से मां शारदे का पूजन कराया। मां सरस्वती का मुख्य डोला आकर्षक फूलों व लाइटों से सजाया गया।
सूरजकुंड स्थित सरस्वती मंदिर से शुरू हुई शोभायात्रा में सबसे आगे भगवान गणेश व उनके बाद राधा-कृष्ण, शंकर-पार्वती, मां दुर्गा की झांकी शामिल रही। तीन बैंड, नपीरी व ताशे के साथ विद्यादायिनी का गुणगान किया गया। शोभायात्रा हापुड़ अड्डा, गांधी नगर, कैलाशपुरी, बैंक कालोनी, वैशाली,फूलबाग कालोनी, सुभाष नगर होते हुए वापस सूरजकुंड पहुंचकर संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष विनीत कुमार गर्ग ने बताया कि मां सरस्वती मंदिर लगभग 185 वर्ष पुराना है। संजय शर्मा, अनुराग वर्मा, हर्ष शर्मा, संजीव गर्ग, अंशुल गुप्ता, अजय गुप्ता, राजकुमार रस्तोगी, सुषमा, सुशीला, उषा बंसल व अन्य मौजूद रहे।
भंडारे का आयोजन
गांधी नगर स्थित आक्सफोर्ड कोचिंग पर शोभायात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के लिये शारदा मीडिया एंड इंस्टीटयूशंस ने भंडारे का आयोजन किया। इससे पहले शारदा मीडिया हाउस की कंचन गर्ग ने मां सरस्वती का तिलक कर पूजा की। वहीं निदेशक रामगोपाल गर्ग, सुमित गर्ग, अमित गर्ग, डाक्टर अंकित गर्ग और अदित गर्ग ने श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया।