Wednesday, July 2, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMeerutMeerut News: तीसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्च जारी

Meerut News: तीसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्च जारी

  • अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर गुरुवार से आयकर विभाग की टीम कर रही जांच।

शारदा रिपोर्टर मेरठ। अरिहंत प्रकाशन के मालिकों के यहां जहां शनिवार को तीसरे दिन भी आयकर विभाग की सर्च चलती रही। वहीं सीए संजय रस्तोगी के आवास पर भी शनिवार को छापामारी चलती रही। जिसके विरोध में रस्तोगी समाज के लोगों ने उनके आवास पर पहुंच कर विरोध भी जताया।

पिछले पांच दिनों से महानगर में आयकर की छापेमारी चल रही है। पांच दिन पहले भाजपा नेता एवं बिल्डर कमल ठाकुर और सीए संजय जैन के ठिकानों पर छापेमारी करते हुए दो दिनों तक जांच पड़ताल कीऔर कैश, गोल्ड व जरूरी कागजात कब्जे में लिये।

वहीं, गुरुवार सुबह आयकर विभाग की टीम ने शहर एक और बड़े कारोबारी एवं अरिहंत प्रकाशन के मालिक योगेश जैन के तीन ठिकानों साकेत स्थित आवास, हाइवे पर कार्यालय और गुप्ता कालोनी में गोदामों पर छापेमारी की। जबकि, शनिवार को भी कार्रवाई से कारोबारियों में हड़कंप मचा है। दहशत ऐसी कि, कब किसके यहां आयकर वाले आ धमके इससे नींद उड़ी है। कुछ बडे कारोबारी यहां से निकल गए हैं।

वहीं शनिवार को भी अरिहंत प्रकाशन के ठिकानों पर आयकर की सर्च चलती रही। इतनी लंबी सर्च को लेकर अब चर्चाओं का बाजार गरम होना शुरू हो गया है। चर्चा है कि अरिहंत प्रकाशन के मालिकों के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला ठोस होता जा रहा है। उनकी कई सौ करोड़ की संपत्ति अब तक आयकर विभाग की नजरों में आ चुकी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Recent Comments