- पति ने पत्नी की तकिए से मुंह दबाकर की हत्या,
- मृत हालत में लेकर पहुंचा हॉस्पिटल,
- पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही
Meerut News In Hindi
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के नूर गार्डन की रहने वाली नवविवाहित को उसके पति ने उसके मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। महिला की शादी 2 महीने पहले सरधना के रहने वाले युवक के साथ हुई थी। आरोपी पति मृत पत्नी को हापुड रोड के एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां उसे पकड़ लिया गया। उसने पूछताछ में बताया कि हत्या करने के बाद ही वह पत्नी को अस्पताल लाया था। पुलिस आरोपी पति से पूछताछ कर रही है।
Latest Meerut Samachar
नूर गार्डन की रहने वाली शाहीन पुत्री इरफान की शादी करीब 2 महीने पहले सरधना के रहने वाले निसात आलम के साथ हुई थी। शनिवार सुबह आरोपी पति निसात ने पत्नी शाहीन की उसके मुंह पर तकिया रखकर हत्या कर दी। आरोपी अपने माता-पिता के साथ पत्नी को मृत हालत में हापुड रोड स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचा जहां अस्पताल के कर्मचारियों ने नव विवाहिता को मृत देखकर पकड़ लिया।
इस दौरान आरोपी पति ने बताया कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है। अस्पताल संचालक ने लोहियानगर पुलिस को बुलाकर आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। वही नवविवाहित के परिवार वाले उसके शव को नूरगार्डन ले गए। जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी कर रही है।