– घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर हुआ विवाद, छतों से किया गया पथराव।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। लोहियानगर थाना क्षेत्र के गांव अल्लीपुर में घर के सामने कूड़ा डालने को लेकर दो समुदाय के लोगों में मारपीट हो गई। इस दौरान दोनों पक्षों ने मकानों की छत से पथराव कर दिया और लाठी डंडे चलने लगे। मारपीट और पथराव में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। पुलिस ने सीसीटीवी कब्जे में लेकर फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
गांव अल्लीपुर के रहने वाले मनोज के घर के सामने खाली प्लाट में पड़ोस के रहने वाले यामीन ने कूड़ा डाल दिया था। मनोज ने यामीन का विरोध किया तो दोनों में कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इसी दौरान यामीन पक्ष के मोहसिन और हसीन पहुंच गए और उन्होंने मनोज के साथ मारपीट कर दी।
आसपास के लोगों ने दोनों पक्षों को समझाकर शांत करने के बाद उनके घर भेज दिया था। आरोप है कि बुधवार रात करीब 9 बजे मनोज अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से पर जा रहा था तभी यामीन, मोहसिन और हसीन ने मनोज को बाइक से खींच लिया और मारपीट शुरू कर दी। तभी दोनों पक्षो के लोग आमने सामने आ गए और जमकर मारपीट होने लगी।
वीडियो बनाकर किया वायरल
इसी दौरान दोनों पक्षों में पथराव हो गया। मारपीट के दौरान मनोज गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर दोनों पक्षों के लोग मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल मनोज को जिला अस्पताल में भर्ती कर दिया और फरार आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।