– पिछले साल नववर्ष पर करीब तीन करोड़ की शराब की हुई थी खपत
शारदा रिपोर्टर मेरठ। जनपद में नए साल के जश्न के मौके पर शहरवासियों ने जमकर जाम टकराए। बीती 31 दिसंबर की रात में ही मेरठ वालों ने 4 करोड़ से ज्यादा की शराब गटक ली। जिसमें व्हीस्की, रम, जिन, वोदका, देसी, कंट्री लिकर, फॉरेन लिकर और बीयर शामिल है। जो पिछले साल से 30 प्रतिशत ज्यादा है।
आबकारी विभाग के कर्मचारियों की मानें तो 465 दुकानों पर खूब शराब की बिक्री हुई। मेरठ में राजेश आर्या एक्साइज इंस्पेक्टर ने बताया कि, मेरठ में 465 लाइसेंस लिकर रिटेल शॉप, 21 होटल बार रेस्टोरेंट हैं। जिला आबकारी कार्यालय से 37 ओकेजनल सर्टिफिकेट भी जारी किए गए थे। 4 करोड़ से ज्यादा की शराब का 31 दिसंबर की रात में खपत हुई है। इसमें भी हाई ब्रांड्स की डिमांड काफी रही। फॉरेन लिकर की डिमांड काफी रही।
पिछले साल 2023 से यह डिमांड लगभग 30 प्रतिशत तक बढ़ी है। नये साल पर ओकेजनल बार लाइसेंस भी जारी किया गया था। ओकेजनल बार लाइसेंस 11 हजार रुपए की फीस के साथ जारी किए गए थे। जिसमें 31 दिसंबर को शराब परोसी गई। इसके अलावा रिटेल शॉप्स से भी शराब जमकर खरीदी गई। इन सबके डेटा को एकत्रित किया गया। जिसके बाद ये आंकलन किया गया। जबकि, देखा जाए तो देसी ने स्कॉच और व्हिस्की को नये साल पर खूब टक्कर दी।