एजेंसी, लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने भतीजे आकाश आनंद के बाद अब भाई आनंद कुमार के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है। मायावती ने बुधवार को आनंद कुमार को नेशनल कोआॅर्डिनेटर पद से हटा दिया है। मायावती ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी साझा की है। सुप्रीमो ने आनंद की जगह रणधीर बेनीवाल को नेशनल कोआॅर्डिनेटर बनाया है। आनंद कुमार अब सिर्फ बसपा के उपाध्यक्ष रहेंगे।
बता दें कि मायावती ने दो दिन पहले बड़ा फैसला लेते हुए भतीजे आकाश आनंद को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया था। मायावती ने आकाश को सभी पदों से मुक्त कर दिया था। अब उन्होंने आकाश के पिता आनंद कुमार से नेशनल कॉर्डिनेटर का पद ले लिया हैं। हालांकि, वो बसपा के उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे।
मायावती ने सोशल मीडिया पर लिखा है कि काफी लंबे समय से निस्वार्थ सेवा और समर्पण के साथ कार्यरत बीएसपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आनंद कुमार, जिन्हें अभी हाल ही में नेशनल कोआॅर्डिनेटर भी बनाया था। उन्होंने पार्टी और मूवमेन्ट के हित के मद्देनजर एक पद पर रहकर कार्य करने की इच्छा व्यक्त की है, जिसका स्वागत।