शारदा रिपोर्टर मेरठ। लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब एक घर में परिवार के पांच लोगों पति-पत्नी सहित तीन बच्चों के शव बोरों में बंद बेड में मिले। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गयी हैं।
मामला मेरठ में लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का हैं जहां एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है। घर का सामान बिखरा हुआ है। पति-पत्नी और 3 बच्चों को मारकर उनकी लाशें बेड के बॉक्स में छिपा दी गईं। यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है।
पुलिस को 1 साल के बच्चे की लाश बोरे में मिली है। उसको भी बेड के बॉक्स में कपड़े के बीच छिपाया गया। पड़ोसियों ने कहा- पूरा परिवार कल, बुधवार से लापता था। आज उनके शव उनके ही मकान के कमरे के बेड पर पड़े मिले हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं।