बांग्लादेशी छात्रों पर एएमयू ने की सख्त कार्रवाई

Share post:

Date:

  • भारतीय नागरिकों को अपशब्द कहने पर उठा मामला।

एजेंसी, लखनऊ। अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय ने बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट साझा करने के मामले में सख्त कदम उठाया है। जिसके तहत सोशल मीडिया पर भारतीय नागरिकों को लेकर कहे गए अपशब्द कहने के मामले में यूनिवर्सिटी ने बांग्लादेशी छात्रों को ब्लैक लिस्ट कर दिया है. जिसके बाद अब इन छात्रों को फिर कभी एडमिशन नहीं मिलेगा।

दरअसल एएमयू में बांग्लादेशी छात्रों द्वारा सोशल मीडिया पर भारत के लोगों को लेकर आपत्तिजनक पोस्ट साझा की थी। इन पोस्ट में इस्कॉन (अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ) पर प्रतिबंध, उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना और हिंदू महिलाओं के प्रति अपमानजनक टिप्पणियां शामिल थीं। इस मामले को यूनिवर्सिटी ने बेहद गंभीरता से लिया है।

जिसके बाद आरोपी दो छात्रों महमूद हसन और मोहम्मद शमी उल इस्लाम को ब्लैक लिस्ट किया गया और एक छात्र मोहम्मद आरिफ उल इस्लाम रफत को नोटिस जारी करते हुए अगली कक्षा में प्रवेश न देने का अल्टीमेटम दिया है। यूनिवर्सिटी द्वारा ब्लैकलिस्ट किए गए दोनों बांग्लादेशी छात्र भविष्य में कभी एएमयू में दाखिला नहीं ले सकते हैं।

तीसरे छात्र मोहम्मद आरिफ को चेतावनी पत्र जारी करते हुए कहा गया है कि अगर दोबारा ऐसी गलती हुई तो अनुशासनहीनता के तहत कार्रवाई की जाएगी। एएमयू प्रशासन का कहना है कि इस कार्रवाई के बारे में दूतावास को भी अवगत करा दिया गया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Popular

More like this
Related

तालाबों पर अवैध निर्माण करके सुखाया जा रहा धरती का ‘गर्भ’ !

जनपद में अधिकांश तालाबों पर हैं अतिक्रमण और अवैध...

Meerut News: बारिश ने बढ़ाई ठंड और जल भराव ने दी मुसीबत, शहर में कई जगह भरा पानी

भगत सिंह मार्केट के व्यापारियों ने किया प्रदर्शन, शारदा...

स्पोर्टस यूनिर्वसिटी का निरीक्षण करने मेरठ आएंगे योगी

मुख्यमंत्री के आने की सूचना मिलते ही सलावा...