- दस फरवरी को दौड़ के बाद सिपाही भर्ती प्रक्रिया हो जाएगी पूरी, शीघ्र होगी सूची जारी।
शारदा रिपोर्टर मेरठ। यूपी पुलिस में हो रही सिपाही भर्ती की प्रक्रिया 10 फरवरी को दौड़ के बाद जल्द पूरी हो जाएगी। ऐसे में पुलिस कर्मियों की ट्रेनिंग और तैनाती का पूरा शेडयूल जारी कर दिया गया है। मेरठ जोन पुलिस को 5146 नए सिपाही मिलेंगे। ताकि सुरक्षा व्यवस्था को और भी ज्यादा दुरुस्त किया जा सके।
यूपी पुलिस में सिपाही के 60244 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया चल रही है। वहीं, अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता परीक्षा (दौड़) 10 फरवरी से होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल होने के लिए पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 4.8 किलोमीटर की दौड़ 25 मिनट में और महिला अभ्यर्थियों के लिए 2.4 किलोमीटर की दौड़ 14 मिनट में पूरी करनी होगी। इसके अलावा निर्धारित समय में दौड़ पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थी भर्ती के लिए पात्र नहीं होंगे।
इस मामले में एडीजी मेरठ जोन डीके ठाकुर ने बताया कि, जिन अभ्यर्थियों की भर्ती हो रही है, उनकी ट्रेनिंग से लेकर तैनाती तक की सूची जारी कर दी गई है। इस भर्ती से मेरठ जोन को 5146 सिपाही मिलेंगे। मेरठ जिले में 835 पुरुष सिपाही और 209 महिला सिपाही मिलेंगी।
इतने मिलेंगे जिलेवार पुलिसकर्मी
जिला पुरुष सिपाही महिला सिपाही
मेरठ 835 209
सहारनपुर 1053 263
बुलंदशहर 986 246
मुजफ्फरनगर 745 186
बागपत 253 063
हापुड़ 199 050
शामली 046 012