Home Technology WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर आ रहा नया फीचर, मेटा एआई

WhatsApp New Feature: वॉट्सऐप पर आ रहा नया फीचर, मेटा एआई

0

Technology News: हर बार की तरह इस बार भी WABetaInfo ने Meta AI पर नये फीचर के बारे में जानकारी दी है। आइए इस नये फीचर के बारे में जानते हैं।

एआई टेक्नोलॉजी का हर तरफ बोलबाला देखने को मिल रहा है। अब तो हमारे वॉट्सऐप पर भी इसने एंट्री ले ली है। कुछ दिनों पहले ही वॉट्सऐप पर Meta AI आया, जिसका इस्तेमाल जमकर किया जा रहा है। अब इसी कड़ी में मेटा एआई लगातार एडवांस होता जा रहा है जो कि आपकी इमेज भी जनरेट करके देगा। इसकी जानकारी WABetaInfo ने दी है और एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है।

 

 

कैसे मेटा एआई कर सकता है आपकी इमेज जनरेट

WABetaInfo ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर जानकारी देते हुए बताया कि यूजर्स सेटअप पिक्चर लेने के बाद इमेजन मी टाइप करके Meta AI से एआई इमेज क्रिएट करने के लिए कह सकता हैैं। वॉट्सऐप का यह फीचर ऑप्शनल है यानी अगर आप इसे यूज करना चाहें तभी ये इनेबल हो सकता है।

जब आप सर्च बार में टाइप करते हैं, तो आपकी चैट्स में उसके नतीजे दिखाने के साथ-साथ वे सवाल भी दिखाया जाता है, जो आप Meta AI से पूछ सकते हैं। मेटा एआई तब तक आपके उन मैसेज से कनेक्ट नहीं करता, जब तक आप उससे कोई सवाल नहीं पूछते हैं।

मेटा एआई के जरिए कैसे सर्च करें?

  • अपनी चैट लिस्ट के सबसे ऊपर मौजूद सर्च फ़ील्ड पर टैप करें।
  • सुझाए गए प्रॉम्प्ट पर टैप करें या अपना प्रॉम्प्ट टाइप करें और फिर सेंड बटन दबाएं
  • प्रॉम्प्ट टाइप करते ही आपको ‘Meta AI से सवाल पूछें’ सेक्शन में सर्च से जुड़े सुझाव दिखेंगे।
  • अगर पूछा जाए, तो सेवा की शर्तें पढ़ें और स्वीकार करें।
  • सर्च से जुड़े किसी सुझाव पर टैप करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here